UP Police Encounter: प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लुटेरे को लगी गोली, गिरफ्तार
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गोविंद पटेल घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गोविंद प्रयागराज का रहने वाला है और आभूषण व्यापारी से लूट के मामले में मुख्य आरोपी है। पुलिस को उसकी 30 जून को नवाबगंज में हुई लूट में भी तलाश थी। मुठभेड़ में गोविंद के पैर में गोली लगी और उसके पास से जेवरात तमंचा और रुपये बरामद हुए।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार भोर फिर मुठभेड़ हुई। इसमें फरीदपुर नवाबगंज प्रयागराज के रहने वाले शातिर लुटेरे गोविंद पटेल के पैर में पुलिस की गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले महीने संग्रामगढ़ में आभूषण व्यापारी से लाखों की ज्वेलरी लूटने के मामले में वह मुख्य आरोपित था। इस घटना के दो बदमाश पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इसके साथ ही 30 जून को एक और लूट की घटना नवाबगंज में हुई थी।
इसमें भी पुलिस को गोविंदा की तलाश थी। स्वाट टीम और तीन अन्य टीम सूचना मिलने पर सांडा हर्षपुर नहर पुलिया पर भोर करीब 4:00 बजे चेकिंग लगाई थीं। इसी दौरान बाइक से आता हुआ गोविंद दिखाई पड़ा।
रोकने पर वह पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी फायर में उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बदमाश के पास से लूट के कुछ जेवरात तमंचा और रुपये बरामद हुए हैं। उस पर प्रतापगढ़ और प्रयागराज में अब तक 10 आपराधिक मुकदमों का पता चला है। अन्य का पता लगाया जा रहा है। घायल लुटेरे को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।