Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Tobacco Day: स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को भी दूषित करता है धूम्रपान

    प्रतापगढ़ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में मरीजों की काउंसलिंग की गई और तंबाकू दान कराया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में एडीजे सुमित पंवार ने धूम्रपान को स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक बताया। डॉक्टरों ने लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया और दंत मंजन वितरित किए।

    By Ramesh Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 31 May 2025 04:47 PM (IST)
    Hero Image
    स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को भी दूषित करता है धूम्रपान : एडीजे

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम हुए। राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में जहां मरीजों की काउंसलिंग कर उनसे तंबाकू दान कराई गई। वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन व अधिवक्ता परिषद अवध के सहयोग से जन जागरूकता एवं निश्शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा मुख्य अतिथि एडीजे सुमित पंवार ने कहा कि धूम्रपान स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को भी दूषित करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शैलेंद्र कुशवाहा ने करते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से फेफड़ों का कैंसर, हार्ट से जुड़ी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। यह जान लेवा है। इससे दूरी बनाकर चलना चाहिए।

    डेंटल सर्जन डाक्टर शिल्पी गुप्ता ने लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे सावधान करते हुए कहा कि डेंटल विभाग में एक बाक्स रखा गया है, जिसमें लोगों से तंबाकू दान कराई जाती है। उन्हें तंबाकू न खाने की शपथ दिलाई जाती है। 76 लोगों की काउंसिलिंग की गई। 12 लोगों ने तंबाकू दान किया। इस अवसर पर डा. प्रियंका कोटिया, डा. सिद्धार्थ सिंगरौर, डा. अनिल कुमार, डा. मोनिका, डा. अवनीश आदि रहे।

    उधर, कलेक्ट्रेट परिसर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता परिषद अवध के सहयोग से आयोजित जन जागरूकता एवं निश्शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज सुमित पंवार ने कहा कि धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है।

    इसके पूर्व आइडीए के सचिव डा. इम्तियाज अली व डा. अजय सिंह ने अपर जिला जज सुमित पंवार को बैज लगाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। डा. इम्तियाज अली ने कहा कि तंबाकू का सेवन आपके शरीर पर पूरा प्रभाव डालता है, इसका सेवन घातक बीमारियों का कारण बनता है।

    दंत चिकित्सकों ने 175 लोगों के दांतों का परीक्षण कर उन्हें तंबाकू से होने वाली हानि की जानकारी दी। इस मौके पर 250 लोगों में दंत मंजन का निश्शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा. समसुद्दोहा शमशेर, डा. हिमांशु त्रिपाठी, डा. सीमा खंडेलवाल, डा. संजय यादव, वसीम खान व भारतीय भाषा अभियान के संयोजक व विशेष लोक अभियोजक महेश कुमार गुप्ता,शिवेश कुमार शुक्ल,किरण बाला सिंह आदि रहीं।