Pratapgarh News : जब बिना चुनाव मैदान में उतरे ही महिला ने ले ली सभासद पद की शपथ

फोटो में भी निर्वाचित दो मुस्लिम महिला सभासदों की जगह तीन शपथ लेती दिख रही हैं। हालांकि अधिशासी अधिकारी गड़वारा बाजार अभय रंजन का कहना है कि अतिरिक्त महिला ने शपथ नहीं ली है। शपथ पत्र पर उसके हस्ताक्षर भी नहीं हैं।