Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh News: पद्मावत एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम का छापा, टिफिन में मिले 49 हजार

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:33 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में पद्मावत एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम ने छापा मारा और एक टिफिन से 49 हजार रुपये बरामद किए। बिना टिकट यात्रा कराने की सूचना पर टीम ने चार टीटीई से पूछताछ की लेकिन किसी ने भी पैसे का दावा नहीं किया। बाद में पैसे को लावारिस मानकर सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

    Hero Image
    पद्मावत एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम का छापा, टिफिन में मिले 49 हजार

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पद्मावत एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक टिफिन में रखे 49 हजार रुपये मिले। काफी प्रयास के बाद भी यह पता नहीं चल सका कि आखिर टिफिन में रखे रुपये किसके हैं। बाद में टीम ने उसे सरकारी खजाने में जमा करा दिया। इसकी जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में बुधवार को लखनऊ से विजिलेंस टीम चढ़ी। एसी कोच की जांच की। टीम को सूचना मिली कि ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई बिना टिकट लोगों को यात्रा करवा रहे हैं। इसके एवज में उनसे रुपये ले रहे हैं। 

    शक के आधार पर टीम ने ट्रेन में ड्यूटी करने वाले चार टीटीई को दबोचा और उन्हें सीधे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन लेकर आए। इस दौरान कोच से सीट पर रखा एक टिफिन मिला, जिसे खोलकर देखा गया तो उसके अंदर 49 हजार रुपये थे। 

    इस बारे में जब चारों टीटीई से पूछा गया कि किसका है तो सभी ने इनकार कर दिया। यात्रियों ने भी मना कर दिया। टीम चारों टीटीई को टीसी दफ्तर लेकर आई। यहां पर उनकी तलाशी ली गई, लेकिन किसी के पास से भी कैश बरामद नहीं हुआ। 

    टीम ने कैश को लावारिस मानकर बुकिंग दफ्तर में जमा करा दिया। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

    सफाई कर्मियों से हुई पूछताछ

    विजिलेंस टीम की चेकिंग के दौरान ट्रेनों में साफ-सफाई करने वाले कुछ कर्मियों को भी शक के आधार पर पकड़ा। उनके परिचय पत्र उतरवाकर चेक किया। उनके पास अवैध वसूली के पैसे हो सकते हैं, ऐसा टीम को शक था। 

    टीटीई की सफाई कर्मियों से साठगांठ रहती है। वसूली का पैसा टीटीई अपने पास न रखकर इनके पास रख देते है। पकड़े जाने के डर से वे ऐसा करते हैं। बाद में यात्रा समाप्त होने के बाद ले लेते हैं। इसके एवज में उन्हें कुछ रुपये दे देते हैं।