Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:01 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मनोज कुमार सरोज और उसका दोस्त जीत लाल सरोज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अविनाश को प्रयागराज रेफर किया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हादसा पैकेज मुख्य खबर : कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अनियंत्रित कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक व उसके दोस्त की मौत हो गई। साथ में रहा 12 साल का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिससे सिर में चोट लगने से उसकी जान नहीं बच सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे घना टिकरिया सेमरा संग्रामगढ़ निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार सरोज पुत्र छोटेलाल भट्ठे पर मुंशी का काम करता था। वह अपनी बाइक से 38 वर्षीय दोस्त जीत लाल सरोज पुत्र राम सुमेर गोसाई का पुरवा और अपने चचेरे भाई 12 वर्षीय अविनाश सरोज को लेकर बुधवार शाम हिसामपुर बाजार गया था। वहां पर सब्जी खरीदने के बाद तीनों नरई चौराहा पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर अपने घर वापस आ रहे थे।

    गाड़ी मनोज चला रहा था। हिसामपुर के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर कोई यहां गिरा तो कोई वहां। उनकी चीख-पुकार सुनकर लोग मदद को दौड़े। लोगों की मदद से जीतलाल को सीएचसी कुंडा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    मनोज कुमार व अविनाश को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अविनाश को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जीतलाल किसानी करता था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कार को कब्जे में लिया गया है। कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।