Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh News: फायरिंग व तोड़फोड़ के दो और आरोपित गिरफ्तार, वीडियो से पहचान करके पुलिस कर रही कार्रवाई

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:01 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के बिहारगंज बाजार में मिठाई की दुकान पर हुई फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान कर रही है। अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    फायरिंग व तोड़फोड़ के दो और आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। मिठाई दुकानदार की दुकान में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और गोली चलाने की घटना से बिहारगंज बाजार में फैली दहशत अब नहीं है। पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई जारी रखते हुए दो और आरोपित को दबोचा है। पुलिस वीडियो के माध्यम से पहचान करके आरोपितों पर कार्रवाई कर रही है। अब तक पांच पर शिकंजा कसा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डाॅ. अनिल कुमार ने चार टीमों का गठन किया था। टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्य, सर्विलांस विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज एवं खुफिया सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश जा रही थी। 

    साथ ही, घटना से जुड़े व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध स्थलों पर सघन चेकिंग व तलाशी अभियान भी चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल व सीओ नगर शिवनारायण वैस की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह ने दारोगा विनोद कुमार सिंह व टीम के साथ सोनू उर्फ हसन अली पुत्र मोहम्मद लतीफ ककरहा अंतू व चिराग सिंह पुत्र स्व. अखंड नारायण सिंह पूरेबहुरिया अंतू को पकड़ा। उनके पास एक पिस्टल मिली। 

    इस घटना में इसके पहले पुलिस मुठभेड़ में आरोपित मस्सन पुत्र लतीफ ककरहा व रियाज पुत्र शोहराब को पकड़ा। इन दोनों के पैर में गोली लगी। साथ में आरोपित इरशाद पुत्र मेंहदी हसन पूरे भरत को भी मौके से गिरफ्तार किया जा चुका है। 

    एसपी डा. अनिल कुमार का कहना है कि जनपद में अपराध व अराजकता के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपितों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिलाया जाएगा।

    खुलीं दुकानें, सतर्क है अब भी खाकी

    फायरिंग व तोड़फाेड़ होने से मंगलवार को बिहारगंज बाजार में दुकानें बंद हो गईं थीं। बुधवार को खुली रहीं। माहौल शांत है। पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।

    बाजार के मुकेश जायसवाल की दुकान पर दबंगों ने उत्पात किया था। मुकेश व परिवार के ही अमित को गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना से बाजार छावनी में तब्दील हो गया था। 

    एसपी के साथ आइजी प्रयागराज भी मौके पर पहुंचे थे। बुधवार को पीड़ित की दुकान पर कोतवाली पुलिस मौजूद रही और बाजार का माहौल सामान्य रहा। 

    इधर, अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। घायल मुकेश व अमित का प्रयागराज में इलाज चल रहा है। नगर कोतवाली व अंतू पुलिस और कोतवाली देहात की पुलिस ने संयुक्त रूप से करीब दर्जनों गांव में दबिश दी।

    करैला बाजार फायरिंग में दो को दबोचा

    पुलिस चौकी करैली बाजार के पास सोमवार शाम हुई फायरिंग के मामले में नौ नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है।

    पूरे देवजानी गांव निवासी एखलाक अहमद व नवाब अहमद सोमवार शाम लगभग पांच बजे चाय की दुकान पर बैठे थे। इस दौरान दो कार से आए आधा दर्जन लोगों ने नवाब और एखलाक पर हाकी और डंडे से हमला कर उनकी पिटाई करके गोली भी मार दी थी। इसमें इन दोनों सहित चार लोग घायल हो गए थे। 

    मामले में घायल नवाब के भाई अल्ताफ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शहबाज, रुखसार, सहरयार, छंगू, शहंशाह, जलालुद्दीन व कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा हत्या का प्रयास, फायरिंग, बलवा सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। 

    एसपी के निर्देश पर नामजद व अज्ञात अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों ने बुधवार को जलालुद्दीन व एक महिला आरोपित को पूरेदेवजानी मोड़ तेरहमील के पास पकड़ा। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।