कुंडा के सीएचसी परिसर में बनेगा ट्रामा सेंटर, जमीन चिह्नित, जल्द शुरू होगा काम
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में ट्रामा सेंटर बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। ट्रामा सेंटर न होने से दुर्घटना में घायल मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता था। सीएचसी प्रभारी डा. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
संवाद सूत्र, जागरण, कुंडा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में ट्रामा सेंटर बनाने को जमीन चिह्नित की गई है। इससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। ट्रामा सेंटर न होने से हादसे में घायल मरीजों का इलाज नहीं हो पाता था। दूसरे जिलों के ट्रामा सेंटर की ओर रुख करना पड़ता था। आने वाले दिनों में समस्या से निजात मिल जाएगी।
लोग इलाज के लिए जाते हैं रायबरेली और लखनऊ
प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कुंडा होकर लोग रायबरेली, लखनऊ आदि जिलों में जाते हैं। हाईवे से ही जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी भी गुजरते हैं। कुंडा में सीएचसी तो है, लेकिन ट्रामा सेंटर नहीं है। अब सीएचसी परिसर में ट्रामा सेंटर के निर्माण की कवायद चल रही है।
जमीन भी हो चुकी है चिह्नित
इसके लिए सीएचसी परिसर में ही इसे बनाने की योजना है। जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। सीएचसी प्रभारी डा. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर ट्रामा सेंटर के लिए जमीन की सीमांकन कर इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।