UPPCL: 10 हजार से ज्यादा बकाया? अब नहीं बचेगा कनेक्शन, स्मार्ट मीटर खुद करेगा बिजली गुल
प्रतापगढ़ में बिजली विभाग स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नया नियम लाया है। अब 10 हजार रुपये से अधिक का बिल बकाया होने पर स्मार्ट मीटर में लगा सिम सक्रिय होने के बाद बिजली अपने आप कट जाएगी। यह सुविधा शहर के चार विद्युत उपकेंद्रों के 31 हजार उपभोक्ताओं के लिए शुरू की जा रही है। पहले चरण में 10 हजार रुपये बकाया वालों पर कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अगर आपके घर में स्मार्ट मीटर लग गया है और आप 10 हजार के बकाएदार हैं तो बिल जमा कर दीजिए। नहीं तो आपकी बिजली गुल हो जाएगी।
बिजली गुल करने के लिए टीम कनेक्शन काटने नहीं आएगी, बल्कि स्मार्ट मीटर के आटो कट सिस्टम में बिजली कट हो जाएगी। स्मार्ट मीटर में लगे सिम को एक्टिवेट किया जा रहा है। इसकी शुरुआत शहर से हो रही है।
शहर में चार विद्युत उपकेंद्र है। इसके तहत चार विद्युत उपकेंद्र है। कुल 31 हजार उपभोक्ता हैं। पुराने मीटर को हटाकर अब उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। अभी तक मीटर रीडर के रीडिंग के उपरांत बिल की रसीद दी जाती थी।
दो से तीन महीने तक बिल न जमा करने टीम उपभोक्ता के घर पहुंचकर उन्हें बिल जाम करने के लिए समय सीमा निर्धारित करती थी। इस अवधि पर बिल न जमा करने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती थी़, लेकिन अब स्मार्ट मीटर में लगे सिम को एक्टिवेट कर किया जाएगा।
इस सिम के एक्टिवेट होने से निर्धारित समय पर बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन आटो कट के जरिए गुल हो जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिल न जमा करने पर परेशान होना पड़ेगा। पहले चरण में 10 हजार बकाया करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी। एक्सईएन सदर रामाश्रय ने बताया कि यह पहल जल्द ही शुरू की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।