Pratapgarh News : बकाए पर आटो कट सिस्टम में बिजली होगी गुल, 10 हजार रुपये के बकाएदारों की बढ़ेगी परेशानी
प्रतापगढ़ में बिजली विभाग 10 हजार से अधिक के बकायेदारों के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है। स्मार्ट मीटर में सिम एक्टिवेट होने के बाद बिल जमा न करने पर ऑटोमेटिक बिजली कट जाएगी। विभाग ओटीएस के माध्यम से भुगतान के लिए प्रेरित कर रहा है जिसके तहत 31 जुलाई 2025 तक एकमुश्त भुगतान किया जा सकता है। गांवों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। 10 हजार रुपये के बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने वाली है। खासतौर पर जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लग गए हैं। अब बकाएदारों की बिजली स्मार्ट मीटर के आटो कट सिस्टम से गुल हो जाएगी। दरअसल, स्मार्ट मीटर में लगे सिम को एक्टिवेट किया जा रहा है। इसकी शुरुआत शहर से हो रही है।
चार उपकेंद्रों से 31 हजार जुड़े हैं उपभोक्ता
शहर में चार विद्युत उपकेंद्र हैं। इन विद्युत उपकेंद्रों से संबंधित कुल 31 हजार उपभोक्ता हैं। पुराने मीटर को हटाकर अब उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। अभी तक मीटर रीडर के रीडिंग के उपरांत बिल की रसीद दी जाती थी। दो से तीन महीने तक बिल नहीं जमा करने पर टीम उपभोक्ता के घर पहुंचकर उन्हें बिल जाम करने के लिए समय सीमा निर्धारित करती थी। इस अवधि पर बिल न जमा करने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती थी़।
स्मार्ट मीटर में लगे सिम को एक्टिवेट किया जाएगा
लेकिन अब स्मार्ट मीटर में लगे सिम को एक्टिवेट कर किया जाएगा। इस सिम के एक्टिवेट होने से निर्धारित समय पर बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन आटो कट के जरिए गुल हो जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिल नहीं जमा करने पर परेशान होना पड़ेगा। पहले चरण में 10 हजार रुपये के बकाएदारों के खिलाफ यह कार्रवाई की जाएगी।
डिफाल्टर उपभोक्ताओं को भी किया जा रहा प्रेरित
दूसरी ओर विद्युत विभाग ओटीएस मेंं बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाने वाले डिफाल्टर उपभोक्ता काे भी बिल जमा करने के लिए प्रेरित कर रहा है। दरअसल, 31 जुलाई 2025 तक एक मुश्त पूरा भुगतान कर सकते हैं। नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। पुराना वाला ही प्रभावी माना जाएगा। अब इसका प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया है। गांवों में भी कैंप लगाने की तैयारी है। बकायेदारों की सूची लेकर वह गांव में पहुंचेंगे। बकायेदारों को बिल जमा करने के लिए किया जाएगा।
बोले अधीक्षण अभियंता
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने सभी उपकेंद्रों के अवर अभियंताओं को निर्देशित किया गया है। एक्सईएन सदर रामाश्रय ने बताया कि यह पहल जल्द ही शुरू की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।