Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: सबसे विकसित क्षेत्र बन रहा है रामपुरखास, प्रमोद-मोना ने तीन करोड़ की लागत वाली सड़क का किया भूमिपूजन

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:40 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के रामपुरखास में विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयासों से विकास कार्य जारी हैं। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक मोना ने 3 करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। तिवारी ने सेना के पराक्रम की सराहना की और सरकार पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया। मोना ने कुपोषण पर चिंता जताई और बेहतर आवागमन को विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

    Hero Image
    लालगंज के इटहा में सोमवार को सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन करते प्रमोद व मोना: जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। रामपुरखास विधानसभा में बहुमुखी विकास का पहिया अनवरत चलता रहेगा। विधायक आराधना मिश्रा मोना के लगातार प्रयास से यह निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बन रहा है। 

    विकास के मजबूत वातावरण के साथ हर व्यक्ति के मान सम्मान व अधिकार की सुरक्षा सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी। यह बातें सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने इटहा मोड़ पर सड़क भूमिपूजन के बाद कहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी व विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने तीन करोड़ 14 लाख 37 हजार रुपये की लागत से बनने वाली साढ़े चार किमी लंबी सड़क का भूमिपूजन किया।

    राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना के पराक्रम की स्वर्णिम सफलता कहा। सेना के शौर्य के चलते देश का स्वाभिमान मजबूत हुआ है। 

    उन्होंने केंद्र सरकार पर सैन्य सफलताओं के राजनीतिकरण को लेकर हमला भी बोला। अध्यक्षता करते हुए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस नये सड़क मार्ग के निर्मित होने से अंचल के कई बड़े गांव के साथ पुरवों के लोगों को अब बेहतर आवागमन की सुविधा मिल जाएगी। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा। 

    वहीं, उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ताजा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कमजोर वर्ग के बच्चों में कुपोषण को बेहद चिंताजनक कहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित करायी जाने वाली यह सड़क कैथौला, वीरशाहपुर से देल्हूपुर, रानीगंज, बरीबोझ, राजा का पुरवा नहर की पटरी होते हुए कामापुर सरैंया पूरे दीवान कैथौला सम्पर्क मार्ग को जोड़ेगी। 

    जनसभा का संयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। प्रधान कबीरदास की अगुवाई में नेताद्व्य का सम्मान हुआ। इसके पहले महिमापुर मोड़ पर नपं प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में सभासदों ने नेताद्वय का स्वागत किया। 

    लालगंज कैंप कार्यालय पर प्रमोद व मोना ने संयुक्त रूप से जनसमस्याओं की सुनवाई की। अनेहरा में पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। 

    इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, पप्पू तिवारी, भूपेंद्र यादव राजू, मुरलीधर तिवारी, मालती सरोज, राजू पांडेय आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner