Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: रास्ते में बंद हुई रोडवेज बस, यात्रियों ने धक्का देकर कराया स्टार्ट

    Updated: Tue, 27 May 2025 01:07 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में रामगंज से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस पट्टी में खराब हो गई। चालक के प्रयासों के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई जिसके बाद यात्रियों को धक्का लगाना पड़ा। खटारा बस होने के कारण यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    Hero Image
    पट्टी बसअड्डे के समीप रोडवेज बस को धक्का देते यात्री- जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। रामगंज से आसपुर देवसरा वाया पट्टी मुख्यालय होते हुए प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बस सोमवार सुबह लगभग 8.30 बजे पट्टी में बंद हो गई। चालक के काफी प्रयास के बाद भी नहीं स्टार्ट हो पाई। ऐसे में यात्रियों को बस में धक्का लगाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद बस स्टार्ट हुई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगंज से रोडवज बस लेकर चालक दयाराम गुप्ता और परिचालक आशीष सुबह करीब साढ़े आठ बजे पट्टी बस अड्डे पर पहुंचे। कुछ देर खड़ी करने के बाद बस को दोबारा स्टार्ट करने का प्रयास किया तो बस स्टार्ट नहीं हुई। 

    पहले तो चालक ने काफी प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उसने यात्रियों से बस को धक्का लगाने का अनुरोध किया। यात्रियों द्वारा काफी दूर तक धक्का देने के बाद बस किसी तरह स्टार्ट हुई। 

    इसके बाद चालक बस लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुआ। यात्रियों द्वारा बताया गया कि नियमित आने वाली बस की जगह रविवार को डिपो से दूसरी बस भेज दी गई। जो खटारा थी, इससे यात्रियों को दिक्कत हुई। 

    इधर, बस को धक्का देते सवारियों का फोटो व वीडियो भी किसी ने इंटरनेट मीडिया प्रसारित कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner