Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: ऑपरेशन लंगड़ा से ‘कानून के पांव’ मजबूत, 12 दिन में पांच बदमाशों के पैर में धंसी पुलिस की गोली

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:04 PM (IST)

    प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराधियों में कानून का डर पैदा करने के लिए ऑपरेशन लंगड़ा चलाया है। 12 दिनों में 5 बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मारकर लंगड़ा कर दिया गया। पुलिस ने शातिर लुटेरों और गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

    Hero Image
    मुठभेड़ में घायल बदमाश पंचलाल वर्मा को अस्पताल ले जाती पुलिस: जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अपराधियों में कानून का डर पैदा करने को जनपद की पुलिस इन दिनों सख्त है। बदमाशों को उनकी ही भाषा में जवाब दे रही है। यानी गोली का जवाब गोली से। 

    पुलिस को ललकारने पर उनके पैर में गोली मारकर उनको लंगड़ा कर दिया जा रहा है। इससे जहां बदमाशों को आम आदमी के साथ होने वाली वारदातों का दर्द महसूस हो रहा है, वहीं उनके पांव कमजोर होने से कानून के पांव मजबूत हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का मुख्य कार्य कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है। यह तभी हो सकता है, जब अपराधी पस्त होगा। इस दिशा में जिले की पुलिस लगी है। सवा महीने के आंकड़े खुद बताते हैं कि जरायम में सक्रिय तत्वों की कमर तोड़ी जा रही है। 

    मुठभेड़ की बात करें तो 27 मई को कंधई के अमसौना के पास जैतीपुर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश गोवंश तस्कर हसमत उल्लाह उर्फ लक्खू रामपुर कुर्मियांन कंधई के बाएं पैर में गोली लगी। 

    उसको और तीन साथियों मुस्तकीम उर्फ कल्लू, अनीश व मुजीब को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने लगातार तीन दिन बदमाशों से मुठभेड़ करते हुए उनको दबोचा। कानून-व्यवस्था में खलल डाल रहे तीन बदमाशों के पैर में कानून की गोली लगी। 

    पांच जून की रात बाघराय के पास मुठभेड़ में थरिया सांगीपुर के रहने वाले शातिर लुटेरे वीरेंद्र यादव को गोली लगी। वह अपने साथियों संग पकड़े जाने के कुछ घंटे पहले एक युवक को गोली मारकर भागा था। 

    इसके पहले चार जून की रात जगन्नाथपुर लालगंज में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गाेली लगने से अंतरजनपदीय बदमाश शाहिद उर्फ पिंकू कुरेशी का पुरवा उदयपुर घायल हो गया था। उसे और उसके साथी जगतपुर सलवन रायबरेली निवासी बदमाश जाकिर को पुलिस ने पकड़ लिया था। 

    तीन जून की रात लीलापुर में मुठभेड़ में लीलापुर तिलौरी गांव के लुटेरे अब्दुल रब के पैर में गोली लग गई थी। उसको और उसके साथी शाहिद खान को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। इसके साथ ही लालगंज के बदमाश पंचलाल वर्मा को भी पुलिस ने लंगड़ा करके पकड़ा।

    आंकड़ों पर नजर

    • 21 बदमाशों पर लगा गैंग्सटर एक्ट
    • 12 इनामिया बदमाश किए गिरफ्तार
    • 05 गैंग सूचीबद्ध, दिया गया गैंग नंबर
    • 15 अपराधी गैंग में किए गए चिन्हित
    • 33 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
    • 04 पर की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई
    • 03 शस्त्र लाइसेंस कराए गए निरस्त

    जनपद में कानून-व्यवस्था को कायम रखने एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। पब्लिक की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस संकल्पित है। अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    -डाॅ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक