Pratapgarh News: विकास कार्य के बजट का श्रेय लेने को सांसद-विधायक आमने-सामने, विज्ञप्ति को बताया फर्जी
सड़कों के लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना से धनराशि आवंटित होने पर इसका श्रेय लेने के लिए प्रतापगढ़ के सांसद और रामपुर खास की विधायक में रार हो गई है। दोनों नेताओं ने अपने-अपने पत्र जारी करके एक-दूसरे के दावे को गलत बताया है।

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता: रामपुर खास विधानसभा की सात सड़कों के लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना से धनराशि आवंटित होने पर इसका श्रेय लेने के लिए प्रतापगढ़ के सांसद और रामपुर खास की विधायक में रार हो गई है। दोनों नेताओं ने अपने-अपने पत्र जारी करके एक-दूसरे के दावे को गलत बताया है।
विधायक आराधना मिश्रा मोना ने उक्त सड़कों के लिए मंजूरी मिलने पर इसे अपनी उपलब्धि दर्ज कराया तो सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि विधायक ने फर्जी विज्ञप्ति दी है। विधायक और सांसद की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है।
उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव डाॅ. संजीव भारद्वाज ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत प्रतापगढ़ जनपद के कार्यों के लिए 494.75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत होने का पत्र 15 मार्च को जारी किया। इसमें विश्वनाथगंज, रामपुर खास, पट्टी, रानीगंज विधानसभा के 14 कार्यों के लिए बजट आवंटित किया गया है।
रामपुर खास विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने अपनी विधानसभा की सात सड़कों के लिए पैसा जारी कराने का श्रेय खुद लेते हुए इसे लोगों के लिए सौगात बताया। इसकी जानकारी होने पर प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता ने विरोध जताया।
सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल ने विधायक द्वारा त्वरित विकास के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा उनके पत्र पर बजट जारी करने के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि फर्जी विज्ञप्ति है विधायक की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा विशेष आर्थिक त्वरित विकास योजनांतर्गत मांगे गए प्रस्ताव के क्रम में उन्होंने रामपुर खास समेत सभी पांचों विधानसभाओं में इंटरलाकिंग सड़कों का प्रस्ताव दिया था, जिसके क्रम में प्रदान की गई। स्वीकृति में रामपुर खास को पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण विशेष तरजीह दी गई।
सांसद ने कहा कि यदि विधायक रामपुर खास द्वारा त्वरित आर्थिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को कोई पत्र दिया गया हो और उस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा कोई स्वीकृति प्रदान की गई हो तो उस स्वीकृति को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
आरोप लगाया कि भारत सरकार के हर घर नल जल योजना अंतर्गत भी अनधिकृत रूप से विधायक और उनके पिता द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के विपरीत स्वयंभू होकर शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम भी किया जा रहा है, जिस के संबंध में वैधानिक कार्यवाही शीघ्र कराई जाएगी।
विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास में सड़कों पर स्वीकृति/धन आवंटन पर मेरा मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव था। इससे पूर्व भी मेरे प्रस्ताव पर योजनाएं स्वीकृत होती रही हैं। इन स्वीकृत सड़कों का प्रस्ताव पहले भी दिया था, 23 जनवरी को सीएम को फिर पत्र लिखा। अब किसी अन्य का प्रस्ताव बताया जा रहा, तो वह ही बेहतर जान सकते हैं।
वहीं प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में सांसद निधि न मिलने के कारण लंबित विकास कार्य के चलते मुख्यमंत्री द्वारा विशेष आर्थिक त्वरित विकास योजना अंतर्गत प्रस्ताव मांगा गया था। उस क्रम में रामपुर खास समेत सभी पांचों विधानसभाओं में विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत हुआ है। रामपुर खास को पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण विशेष तरजीह मिली है। विधायक की विज्ञप्ति फर्जी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।