Pratapgarh News: रघुराज प्रताप सिंह ने जगतगुरु कृपालु को किया याद, सीएम योगी को कहा- धन्यवाद
प्रतापगढ़ में कुंडा-मनगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास हुआ। विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10.76 करोड़ रुपये की स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का जन सुलभ होना आवश्यक है और विकास एक सतत प्रक्रिया है। जनसत्ता दल के प्रतिनिधि हमेशा जनता की सेवा में तत्पर हैं। अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अब हम सबके बीच जगतगुरू कृपालुजी महाराज नहीं हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों से भक्ति धाम मनगढ़ में भीड़ उमड़ रही है। लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। घंटेभर लोग जाम में फंसे रहते हैं।
इस समस्या को मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अवगत कराया, उन्होंने तत्काल कुंडा से मनगढ़ के बीच सड़क की चौड़ीकरण के लिए 10.76 करोड़ रुपये आवंटित कराया। मैं मुख्यमंत्री को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरे क्षेत्र की समस्या को समझा और उसका निदान कराया।
यह बातें बुधवार को कुंडा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का जन सुलभ होना आवश्यक है। विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो निरंतर चलती रहती है। बिजली, खंभा, सड़क, ट्रांसफार्मर बनते और बिगड़ते रहते हैं, इन सब समस्याओं के अलावा क्षेत्र का विकास भी एक अहम मुद्दा होता है।
जो जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद शहरों में आलीशान महलों में रहते हैं, वह आप की समस्या क्या समझेंगे, लेकिन जनसत्ता दल के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, वह सब आप सबके बीच 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं।
जल्द ही कुंडा और बाबागंज के लिए बची सड़कों के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर धन आवंटित कराया जाएगा। एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, डा. केएन ओझा, बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर यादव, प्रमुख पति संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख पंकज सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।