Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : मिलावटी DAP बेचने के मानले में शुरू हुई जांच, सैंपल लेकर कारण बताओ नोटिस जारी

    प्रतापगढ़ के मानधाता में इफको बाजार से किसानों को मिलावटी डीएपी खाद देने की शिकायत पर कृषि विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जिला कृषि अधिकारी ने नमूना लेकर दुकानदार को नोटिस दिया है। रानीगंज विधायक ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। कुंडा में खाद न मिलने से किसानों ने हंगामा किया जिसके बाद एसडीएम ने खाद मिलने का आश्वासन दिया।

    By Ramesh Tripathi Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:57 PM (IST)
    Hero Image
    इफको बाजार से किसानों को मिलावटी डीएपी देने की जांच शुरू। जागरण

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ । मानधाता के सराय देवराय कटरा गुलाब सिंह में इफको बाजार से किसानों को मिलावटी डीएपी देने की जांच कृषि विभाग ने शुरू कर दी है। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी अशेाक कुमार ने वहां पहुंच कर डीएपी का सैंपल लिया और दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी की। वहीं विधायक रानीगंज ने भी इस मामले की जांच कराने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इफको बाजार में किसानों ने शनिवार को नकली डीएपी देने को लेकर हंगामा किया था। उनका कहना था कि उन्हें नकली डीएपी दी गई। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने मंगलवार को मानधाता के सराय देवराय कटरा गुलाब सिंह में इफको बाजार पहुंचकर पीड़ित किसानों का बयान दर्ज किया। साथ ही दुकानदार को कारण बताओ नोटिस दी। उन्होंने बताया कि किसानों को दी गई डीएपी की सैंपलिंग कराकर जांच कराई जा रही है।

    रानीगंज विधायक ने सीएम को लिखा पत्र  

    जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं रानीगंज विधायक डाक्टर आरके वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि प्रदेश के किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है। नकली डीएपी खाद केंद्रों से विक्रय हो रही है।

    रानीगंज विधायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों ने अवगत कराया कि इफको वितरण केंद्र नगर पंचायत कटरा गुलाब सिह द्वारा नकली खाद का विक्रय किया गया। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। यह जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार पांडेय ने दी।

    खाद के लिए किसानों ने किया हंगामा

    कुंडा विकास खंड के बरई साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद की खेप आए हुए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत रहा है, लेकिन किसानों को खाद नही उपलब्ध हो पा रही है। इसे लेकर किसानों ने बरई समिति पर बुधवार काे हंगामा किया।

    साधन सहकारी समिति बरई के कर्मचारियों का कहना है कि पासिंग मशीन पर चालू न होने से किसानों को खाद नही मिल पा रही है। किसान सुशील कुमार, बाबूलाल, फूलचंद्र, दूधनाथ का कहना है कि एक सप्ताह से प्रतिदिन समिति पर खाद लेने के लिए पहुंच रहे है, प्रतिदिन मशीन पर बंद होने की बात कहकर लौटा दिया जा रहा है। पासिंग मशीन काे चालू कौन कराएगा, अधिकारी कर्मचारी सभी शांत होकर बैठे हैं।

    खाद न मिलने से दर्जनों किसानों ने बुधवार को समिति पर हंगामा करते हुए खाद दिलाए जाने की मांग एसडीएम से की। इस बाबत जब एसडीएम वाचस्पति सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ टेक्निकल समस्या थी, फिलहाल किसानों को गुरुवार से खाद मिलना शुरू हो जाएगी।