आयुष अस्पताल के लिए राजस्व विभाग ने मुहैया कराई जमीन, लोगों के मिलेंगी ये सुविधाएं
प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण होगा। राजस्व विभाग ने आयुर्वेद विभाग को जमीन दी है और शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। बजट मिलते ही अस्पताल का निर्माण शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी। सरकार को बजट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
संवादसूत्र, जागरण, प्रतापगढ़ । जनपद में मेडिकल कालेज की तर्ज पर एकीकृत आयुष अस्पताल का संचालन किया जाएगा। लगातार पत्राचार के बाद राजस्व विभाग ने आयुर्वेद विभाग को जमीन मुहैया करा दी है। खतौनी में नाम दर्ज होने के बाद शासन के पास रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। अब शासन को अस्पताल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
शासन ने पांच साल पहले एक जिला एक मेडिकल कालेज की तर्ज पर एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण कराने का आदेश दिया था। शासन के आदेश के बाद तत्कालीन डीएम ने रंजीतपुर चिलबिला में जमीन मुहैया करा दी। विवाद के चलते अस्पताल भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पाया।
अस्पताल बनाने के लिए मिली तीन बीघा जमीन
विभाग के नाम जमीन भी दर्ज नहीं हो पाई थी। शासन को फिर पत्राचार किया गया तो डीएम शिव सहाय अवस्थी ने राजस्व विभाग को 50 बेड आयुष अस्पताल निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराने का आदेश दिया। डीएम के आदेश के बाद चिलबिला ओवरब्रिज के पास तीन बीघा जमीन मिल गई है। खतौनी में जमीन का नाम दर्ज होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
शासन अस्पताल निर्माण के लिए बजट जारी करेगा। बजट मिलते ही एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इससे जनपद के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें एक ही छत के नीचे आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी की सुविधा मिल सकेगी। यहां इन सभी विधाओं के चिकित्सक बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे, वहीं योग प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे। इससे जनपद के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
चिलबिला में जमीन उपलब्ध होने के बाद शासन को बजट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से बजट मिलने पर एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इससे जनपद के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। -डॉ. त्रिभुवन राम, जिला आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्साधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।