Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: वेरिफिकेशन के नाम पर फोन आने पर शेयर न करें ओटीपी, गोष्ठी का आयोजन ग्राहकों को किया जागरूक

    By Ramesh TripathiEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 09:44 PM (IST)

    बैंक आफ बड़ौदा शाखा रामापुर में मंगलवार को ग्राहक गोष्ठी का आयोजन कर ग्राहकों को खाते के प्रति सजगता बरतने सुविधाओं व बैंक से मिलने वाली विभिन्न प्रकार के सुविधाओं की जानकारी दी गई। ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया।

    Hero Image
    ग्राहक रामलाल गुप्ता को सम्मानित करते हैं शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार, संयुक्त शाखा प्रबंधक आशीष मिश्र, क्रेडिट ऑफिसर आकाश गुप्ता।

    गौरा, जागरण संवाददाता: बैंक आफ बड़ौदा शाखा रामापुर में मंगलवार को ग्राहक गोष्ठी का आयोजन कर ग्राहकों को खाते के प्रति सजगता बरतने, सुविधाओं व बैंक से मिलने वाली विभिन्न प्रकार के सुविधाओं की जानकारी दी गई। ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने कहा कि बैंक से वेरिफिकेशन के नाम पर यदि कोई फोन जाता है तो अपना ओटीपी शेयर न करें। साइबर ठगी से बचें , किसी भी समस्या के लिए बैंक आकर संपर्क करें। उन्होंने बैंक से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। 

    संयुक्त शाखा प्रबंधक आशीष मिश्र ने नए अकाउंट खोलने और मोबाइल बैंकिंग तथा इंटरनेट बैंकिंग के बारे में ग्राहकों को बताया। क्रेडिट आफिसर आकाश गुप्ता ने बताया कि बैंक में सभी प्रकार की ऋण सुविधा उपलब्ध है। किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता से बनाए जा रहे हैं। 

    छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए एजुकेशन लोन उपलब्ध है। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने रामलाल गुप्ता, सतीश पांडेय, सोनू दुबे, संजीव चौरसिया आदि को सम्मानित किया। इस दौरान बैंक के अंकित, सुनील,इरशाद सहित कर्मचारी व टाइनी शाखा संचालक भी मौजूद रहे।