Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : अब रोडवेज का भी होगा डिजिटलाइजेशन, यात्रियों को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड; नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर!

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:35 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में रोडवेज अब डिजिटल हो गया है। परिवहन निगम ने एमएसटी (मासिक पास) के लिए स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू की है। अब यात्रियों को एमएसटी के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रतापगढ़ डिपो से 73 बसों का संचालन होता है और 163 एमएसटी धारक हैं। एमएसटी एक्सपायर होने के आठ दिन के भीतर बनवाने पर 50 रुपये की छूट मिलेगी।

    Hero Image
    परिवहन निगम ने एमएसटी के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़ । रेलवे की तरह रोडवेज भी डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है। यात्रियों के हाथ में अब साधारण की जगह ''स्मार्ट कार्ड'' होगा। परिवहन निगम ने एमएसटी (मासिक पास) के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से यात्रियों को अब एमएसटी पास बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पल भर में ही कार्ड जारी हो जाएगा। इसके लिए यात्रियों को पहले आवेदन करना होगा। इसके बाद एमएसटी जारी होगी।

    प्रतापगढ़ डिपो से होता है करीब 73 बसों का संचालन

    प्रतापगढ़ डिपो से करीब 73 बसों का संचालन होता है। यहां से प्रयागराज, दिल्ली, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ आदि रूटों पर बसें संचालित की जाती हैं। प्रतापगढ़ डिपो से करीब 163 एमएसटी धारक जुड़े हैं। इसमें से अधिक यात्री प्रयागराज और लालगंज रूट पर यात्रा करते हैं।

    अभी तक एमएसटी मैन्युवल में डिपो से बनती थी। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। सितंबर माह से डिपो में एक अलग से काउंटर खुलेगा। इसमें लखनऊ की संस्था के दो स्टाफ बैठेंगे। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक यहां केवल एमएसटी बनेगा। इसके लिए आवेदक को आनलाइन करना होगा। माह भर का 18 दिन का किराया जमा होगा। इसके एवज में एक माह की (मासिक सीजनल टिकट) तत्काल जारी की जाएगी।

    आनलाइन व्यवस्था के तहत जारी की जाएगी एमएसटी

    उदाहरण के तौर पर प्रतापगढ़ डिपो से लालगंज का किराया 47 रुपये है। माह भर का एमएसटी बनाने के लिए कुल 1,747 रुपये जमा किया जाएगा। इसी तरह से अन्य रूटों का निर्धारण किया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ डिपो पर आने वाले दिनों में आनलाइन व्यवस्था के तहत एमएसटी जारी की जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

    50 रुपये मिलेगी छूट

    एमएसटी के एक्सपायर होने के आठ दिन के भीतर नया बनवाने पर यात्रियों को कुल किराये में 50 रुपये की छूट दी जाएगी। इससे यात्रियों को और सहूलियत मिलेगी। अधिक से अधिक यात्री एमएसटी का लाभ लें, इसके लिए यात्रियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। नई व्यवस्था से एमएसटी धारकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।