Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    By praveen yadavEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 12:03 AM (IST)

    सूचना मिली कि अंकित गांव के बाग में फंदे से लटका है। उसे सीएचसी कुंडा ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ...और पढ़ें

    Hero Image
    मृतक अंकित पटेल की फाइल फोटो : स्वजन

    हीरागंज, जागरण टीम: शौच लिए घर से निकले युवक का शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    डिहवा जलालपुर निवासी 22 वर्षीय अंकित पटेल पुत्र विजय बहादुर माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह घर पर ही रहता था। शनिवार रात 10 बजे वह घर से शौच करने जाने की बात कहकर निकला, लेकिन घर लौटकर नहीं आया। काफी इंतजार करने के बाद जब वह नहीं आया तो तलाश करने लगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच सूचना मिली कि अंकित गांव के बाग में फंदे से लटका है। उसे सीएचसी कुंडा ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की तीन बहनें हैं। उसने फंदे से लटककर क्यों जान दी, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

    वहीं, यह भी बात उभरकर आई कि युवक एक महिला से बात करता था। स्वजन इस बात को लेकर फटकारते थे। शायद इसी से नाराज होकर अपनी जान दे दी। 

    एसओ प्रमोद सिंह का कहना है कि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच की जा रही है। तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।