Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रतापगढ़ के ‘बंटी-बबली’ आजमगढ़ में धराए, नौकरी के नाम पर कई को लगाया था चूना

    Updated: Tue, 27 May 2025 02:09 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के महेंद्र श्रीवास्तव और उनकी पत्नी रुचि श्रीवास्तव को नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में आजमगढ़ में गिरफ्तार किया गया है। महेंद्र रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देता था और फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। रुचि नवग्रह ट्रस्ट के माध्यम से पूजा के नाम पर वसूली करती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    नौकरी के नाम पर कई को लगाया था ‘बंटी-बबली’ ने चूना

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। नौकरी के नाम पर कई लोगों को ठगने वाले प्रतापगढ़ के पति-पत्नी के आजमगढ़ में पकड़े जाने के बाद उनकी करतूतें चर्चा में आ गई हैं। कई और लोग यह दावा करते हुए पुलिस के पास पहुंच रहे हैं कि उनको भी नौकरी व ग्रह दोष निवारण के नाम पर दोनों ने ठगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    सहोदरपुर निवासी महेंद्र श्रीवास्तव व उसकी पत्नी रुचि के पकड़े जाने की खबर जब सोमवार को उनके शहर व मुहल्ले में आई तो खलबली मच गई। पता चला कि महेंद्र खुद को रेलवे में अच्छी पकड़ वाला बताकर नौकरी दिलाने की स्कीम चला चुका है। 

    लोगों को भरोसे में लेने के लिए वह इंटरव्यू कार्ड, एडमिट कार्ड और डीआरएम मुरादाबाद के नाम से नियुक्ति पत्र तक भेजता था। फर्जीवाड़े में उसका पूरा परिवार शामिल मिला है। 

    उसकी पत्नी रुचि श्रीवास्तव के नाम से नवग्रह ट्रस्ट नामक संस्था भी है, जिसमें नौ ग्रहों का मंदिर बनाकर ऑनलाइन नवग्रह शांति पूजा के नाम पर भी वसूली की जाती थी। यह मंदिर प्रतापगढ़ में उसके घर के पास बना है। 

    सेठवल आजमगढ़ निवासी आकाश ने सबसे पहले 29 दिसंबर 2023 को महेंद्र और उसकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 12 लाख रुपये लिए गए और फर्जी नियुक्ति लेटर थमा दिया गया। पैसे मांगने पर धमकाया गया। 

    शिकायत पर कार्रवाई शुरू हुई और धीरे-धीरे इस रैकेट का पता चला। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। इसमें उरई, इटावा, लखनऊ, आजमगढ़, कासगंज कई जिले के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। 

    कई लोगों को तो पैसा वापसी के नाम पर चेक भी दे दिया है, लेकिन इसके अकाउंट में पैसा ही नहीं है। पुलिस के अनुसार, जब कोई पीड़ित इसके घर पर अपना पैसा मांगने जाता तो उसके खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दे देता था। 

    एसपी डाॅ. अनिल कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच आजमगढ़ पुलिस कर रही है। यहां भी अगर पीड़ित आते हैं तो जांच व कार्रवाई की जाएगी।