Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रतापगढ़ में खड़े ट्रक में घुसी बाइक, ठेकेदार की मौत; पल्सर से लौट रहे थे घर, सुवंसा बाजार में हादसा

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:55 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के सुवंसा बाजार में एक दुखद घटना में सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बाइक सवार की टक्कर से मौत हो गई। मृतक जंघई रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार था। एक अन्य घटना में कुंडा में एक हेड कांस्टेबल को भी बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई की है।

    Hero Image
    सुवंसा में हादसे में क्षतिग्रस्त ठेकेदार की बाइक: जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। हाईवे किनारे खड़े वाहन भी हादसे की वजह बन रहे हैं। ऐसे ही सुवंसा बाजार में रविवार देर रात एक पल्सर बाइक खड़े ट्रक में घुस गई, जिससे बाइक सवार ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई।

    पूरे मोहन कोतवाली देहात निवासी शारदा प्रसाद मिश्र के 48 साल के पुत्र राजीव कुमार मिश्र जंघई रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारी करते थे। रविवार देर रात पल्सर बाइक से अपने घर आ रहे थे। 

    सुवंसा बाजार में खड़े एक ट्रक को न देख पाने से उनकी बाइक तेज गति से उसमें पीछे से घुस गई। जोरदार टक्कर लगने से राजीव को सिर में गंभीर चोटें आई व वहीं गिर गए। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची सुवंसा चौकी की पुलिस द्वारा तत्काल उपचार के लिए सीएचसी गौरा भेजा, जहां पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार के परिवार को घटना की सूचना दी गई। उनके दो बेटे हिमांशु व सुधांशु के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी समेत स्वजन भी गमगीन हो गए।

    हादसे में सिपाही घायल

    कोतवाली कुंडा में डायल 112 टीम में तैनात हेड कांस्टेबल 54 वर्षीय राज विजय सिंह को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सोमवार को वह कुंडा-बिहार मार्ग पर गोपाल सिंह का पुरवा गांव की तरफ गए हुए थे। वहां से लौटते समय सड़क के किनारे गाड़ी खड़ीकर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे। 

    इसी बीच तेज रफ्तार पल्सर सवार ने अनियंत्रित होते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क के किनारे गिर पड़े और घायल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक समेत बाइक को कब्जे में ले लिया।