Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: छप्पर के नीचे गुजारा कर रही बबीता को मिलेगा आवास, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:02 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के परशुरामपुर गांव में बबीता दुबे का परिवार छप्पर में रहने को मजबूर है। मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। जांच में परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र पाया गया और प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल किया गया। जल्द ही उन्हें आवास योजना का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    छप्पर के नीचे गुजारा कर रही बबीता को मिलेगा आवास

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी योजनाओं के होते हुए भी परशुरामपुर गांव की बबीता दुबे व उसके परिवार के एक अन्य काे अब तक पक्की छत नहीं मिल सकी है। वह परिवार समेत छप्पर में रह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को यह मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन ने इसे संज्ञान में लिया। जांच कराई तो दोनों आवास के लिए पात्र मिले। उनका नाम प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची में डाला गया है।

    मंगरौरा ब्लाक के ग्रामसभा परशुरामपुर निवासी बृजेश दुबे ट्रक पर खलासी हैं और प्राय: घर से बाहर रहते हैं। बबीता के दो बच्चे हैं, नौ वर्षीय शुभ दुबे व आठ वर्षीय लाडो। बृजेश पांच भाई हैं। इनके परिवार में बृजेश के पिता शीतला प्रसाद व उनके दो भाइयों को पूर्व में ही आवास मिल चुका है।

    बाकी लोग छप्पर के नीचे परिवार सहित गुजारा करने को मजबूर हैं। बबीता 29 अगस्त को जीआइसी में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आवास के लिए मिलने आई थी, लेकिन वह मिल नहीं सकी। उसके हालात का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद डीएम के निर्देश पर पीडी ने खंड विकास अधिकारी मंगरौरा राजीव पांडेय को बुधवार शाम उनके घर भेज कर जांच कराई तो वह आवास के लिए पात्र निकली।

    पीडी दयाराम यादव ने डीएम को अवगत कराया कि महिला के आवास का स्थलीय सत्यापन कराया गया। वह आवास के लिए पात्र है। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में बबीता व बृजेश के भाई सुभाष चंद्र दुबे उर्फ तुलसी का नाम सम्मिलित कर लिया गया है।

    मंगरौरा विकास खंड के परशुरामपुर गांव की बबीता व परिवार के तुलसी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल करा दिया गया है। दोनों को आवास योजना से लाभान्वित कराया जाएगा।

    -शिव सहाय अवस्थी, जिलाधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner