Pratapgarh News: ऊपरी कमाई में जेई और दारोगा तक जा चुके हैं जेल, कार्रवाई के बाद भी लालच से बाज नहीं आ रहे कर्मचारी
प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कुंडा में एंटी करप्शन टीम ने दो साल में कई रिश्वतखोरों को पकड़ा है जिनमें विद्युत विभाग के जेई चकबंदी के सीओ और डाक निरीक्षक शामिल हैं। इन सभी को जनता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। विद्युत कनेक्शन फाइल पास कराने और अन्य कार्यों के लिए रिश्वत मांगी गई थी।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। जनता की सेवा, उनके वाजिब कार्यों के लिए सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलता है। कुछ कर्मचारी बिना ऊपरी कमाई के रह नहीं पाते। ऐसे रिश्वतखाेरों पर कार्रवाई का चाबुक भी चलता है, फिर भी उनके सहकर्मी बाज नहीं आते।
कुंडा में तो भ्रष्टाचार इस कदर फैला है कि दो साल में एंटी करप्शन व विजिलेंस टीम कई दागियों को जेल पहुंचा चुकी है। विद्युत विभाग के जेई से लेकर राजस्व कर्मी, डाक कर्मी तक शामिल हैं।
हथिगवां के कल्यानपुर निवासी राजेश शुक्ला को अपने निजी नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन लेना था। उसके लिए उपकेंद्र हथिगवां में तैनात अवर अभियंता कमल कश्यप से संपर्क किया। राजेश के मुताबिक अभियंता ने आवेदन पर रिपोर्ट लगाने व कनेक्शन जोड़ने के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे।
पीड़ित की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की प्रयागराज शाखा की टीम ने अवर अभियंता को रंगेहाथ इसी साल 21 मार्च को पकड़ा था। जेई की गिरफ्तारी से विद्युत विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई थी।
दूसरा मामला भी कुंडा तहसील का था। इसमें चकबंदी के सीओ राजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम प्रयागराज ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। काशीपुर डुबकी गांव में चकबंदी चल रही है। वहां के रहने वाले सुरेश कुमार से गाटा दुरुस्तीकरण फाइल पास करने के लिए चकबंदी सीओ पहले 11 हजार रुपये रिश्वत ले चुका था।
अब वह फिर 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत सुरेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम से की थी। 30 अप्रैल को सुबह करीब 10.30 बजे रुपये देने के लिए सीओ चकबंदी को कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया।
वहां, रिश्वत के रुपये लेते समय एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। तीसरा मामले में 29 दिसंबर 2023 को कुंडा डाकघर में एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा था। इस दौरान एक डाक निरीक्षक को पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। घूस लेते डाक निरीक्षक को भी पकड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।