Pratapgarh News : किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, डुप्लीकेट आइडी से लाभ लेने वाले 100 किसानों की रुकी किस्त
प्रतापगढ़ में किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसमें 100 किसानों ने डुप्लीकेट आइडी से लाभ उठाया। फार्मर रजिस्ट्री से धोखाधड़ी का पता चलने पर निधि रोकी गई। कुंडा तहसील में लाभार्थियों में कौशांबी और प्रयागराज के लोग भी शामिल हैं। जांच के बाद और भी मामले सामने आ सकते हैं।
संसू, जागरण, प्रतापगढ़। जिले के 100 किसान डुप्लीकेट आइडी से किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। फार्मर रजिस्ट्री से फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद इनकी सम्मान निधि रोक दी गई है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। इससे फर्जीवाड़ा पकड़ में आएगा। वहीं कुंडा में पूर्व में फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसमें एक साइबर कैफे से पीएम किसान के लिए भारी संख्या में लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था।
जिले में फार्मर रजिस्ट्री की जा रही
इन दिनों जिले में किसानाें की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। इससे पीएम किसान सम्मान निधि में यदि किसी ने फर्जीवाड़ा किया होगा तो वह पकड़ में आ जाएगा। अब तक की जांच में जिले में 100 केस ऐसे मिले हैं, जिन लोगों ने डुप्लीकेट आइडी से पीएम किसान के लिए आवेदन किया था। इनकी किसान सम्मान निधि रोक दी गई है।
कुंडा तहसील में ही 2,13,987 लाभार्थी
जनपद 6,14,879 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। केवल कुंडा तहसील में ही 2,13,987 लाभार्थी हैं। आशंका जताई जा रही है कि ग्राहक सेवा केंद्रों से हुए आवेदन में कौशांबी और प्रयागराज के भी ऐसे लोगों ने आवेदन किया है, जिनकी जमीनें कुंडा में हैं।
गांव की आबादी से अधिक दी जा रही किसान सम्मान निधि
कुंडा तहसील के कालाकांकर विकास खंड के एक गांव की आबादी 1,700 है, लेकिन इस गांव में 2,569 लोगों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री में जांच के बाद कुंडा तहसील से लाभ लेने के लिए अन्य अनुचित प्रयोग के मामले सामने आ सकते हैं।
बोले, उप कृषि निदेशक
उपकृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रयागराज और कौशांबी के कुछ लोगों की जमीन कुंडा में है। ऐसे लोग भी पीएम किसान का लाभ ले रहे हैं। फार्मर रजिस्ट्री के बाद इन सबकी सम्मान निधि रोक दी जाएगी। वैसे जिले के 100 लोग ऐसे हैं जिन्होंने डुप्लीकेट आइइडी लगा कर पीएम किसान के लिए आवेदन किया था। फर्जीवाड़ा पकड़ में आने केे बाद इनकी सम्मान निधि रोक दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।