Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh: एक माह तक ग्राम प्रवास करेंगे सांसद संगम लाल गुप्ता, एक ब्लॉक में बिताएंगे 48 घंटे, तैयारियां पूरी

    By ramesh yadavEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 23 May 2023 04:31 PM (IST)

    सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बुधवार से प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता एक महीने तक ग्राम प्रवास करेंगे। 24 मई से लेकर 24 जून तक 13 ब्लाकों में यह कार्यक्रम होगा।

    Hero Image
    प्राथमिक विद्यालय थरिया में सांसद ग्राम प्रवास कार्यक्रम की तैयारी में जुटे कर्मचारी : जागरण

    प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता: सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बुधवार से प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता एक महीने तक ग्राम प्रवास करेंगे। 24 मई से लेकर 24 जून तक 13 ब्लाकों में यह कार्यक्रम होगा। सांसद 48 घंटे एक ब्लाक में रहेंगे। रानीगंज तहसील के थरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सांसद रात्रि प्रवास करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद के 31 दिन के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों, भाजपा मंडल अध्यक्षों, मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। शाम को सात बजे मंदिर पर हनुमान चालीसा, भजन संध्या व आरती होगी। अगले दिन प्रभाव रैली निकाली जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान होगा। पौधारोपण होगा। युवा, महिला, वृद्ध, कर्मचारी, प्रबुद्धजन हर वर्ग के लोगों से वार्ता करेंगे। 

    संयोजक सांसद ग्राम प्रवास/शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय ने बताया कि सांसद ग्राम प्रवास एक समग्र विकास एवं सबका साथ, सबका विकास की योजना को धरातलीय अमलीजामा पहनाने का प्रयास है, जो पूरे देश के लिए बेल्हा एक मॉडल बनेगा। 

    प्रवास में सांसद द्वारा गांव के सार्वजनिक भवनों में निवास के साथ ही निर्विवादित वरासतन, विधवा पेंशन, निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि की सुविधाएं प्रवास स्थल पर उपलब्ध कराई जाएंगी।