प्रतापगढ़ में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में घोटाला, दर्जन भर स्कूलों के नोडल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
प्रतापगढ़ में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में भारी अनियमितता सामने आई है। 12 विद्यालयों के नोडल अधिकारियों ने अपात्र छात्रों को लाखों रुपये की छात्रवृत्ति दी गई। जांच में पाया गया कि 230 बाहरी बच्चों को 18 लाख से अधिक की छात्रवृत्ति दी गई। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने संग्रामगढ़ थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही डीएम एसपी व डीआइओएस को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में जिले में भारी अनियमितता मिलने पर जहां अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दर्जन भर विद्यालयों के नोडल के खिलाफ संग्रामगढ़ थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही इन पर कार्रवाई के लिए डीएम एसपी व डीआइओएस को भी पत्र लिखा है। इससे स्कूल संचालकों में खलबली मची है।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में घालमेल करने का रैकेट चल रहा था। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की अनियमितता में पूरे देश में उत्तर प्रदेश 27 वें स्थान पर है। छात्रवृत्ति में अनियमितता का मामला तब प्रकाश में आया जब भारत सरकार की टीम ने विद्यालयों में जाकर गहनता से जांच पड़ताल की।
जांच टीम ने पाया कि विद्यालयों केे नोडल द्वारा ऐसे बच्चों को भी छात्रवृत्ति दे दी गई थी, जो वहां पढ़ते ही नहीं थे। केस दर्ज होने के बाद स्कूल संचालकों में खलबली मची है। भारत सरकार द्वारा कराई गई जांच में पाया गया था कि कि प्रतापगढ़ के 12 विद्यालयों के नोडल अधिकारियों ने 230 बाहरी बच्चों को छात्रवृत्ति के 18 लाख 36 हजार 600 रुपये दे दिए थे।
भारत सरकार की एनएसपी (नेशनल स्कालरशिप पोर्टल) योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 व 2022-23 में जनपद के 12 विद्यालयों में अनियमितताएं पाई गई थीं। इस पर जिन स्कूलों के नोडल के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है।
एवीएन इंटर कालेज लालगंज के नोडल मो. इरफान, सरदार पटेल इंटर कालेज बंधवा विजईमऊ संग्रामगढ़ के नोडल ज्ञान सिंह यादव, जेजेकेवीएम इंटर कालेज मानधाता के अमानत खान, कैलाश सुभाष इंटर कालेज पूरे वीर अंतू के मो. रेहान खान, कैप्टन बद्री प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरमपुर सुवंसा फतनपुर के विकास कुमार राय के खिलाफ केस दर्ज है।
इनके अलावा महादेव इंटर कालेज लीलापुर के प्रदीप कुमार, नौलखी देवी सोमवंशी इंटर कालेज भरोखन आसपुर देवसरा के संजीव कुमार, आरबीआइएम कालेज समसपुर हथिगवां के गोविंद प्रसाद, राजाराम इंटर कालेज रामपुर संग्रामगढ़ के मो. शादाब, एसआर इंटर कालेज लक्ष्मणपुर लीलापुर के रविकांत विश्वकर्मा, श्रीनाथ पटेल इंटर कालेज लाटतारा मानिकपुर के मो. अबू कलाम खान और सर्वोदय इंटर कालेज सांगीपुर के मो. तनवीर रजा पर भी रिपोर्ट दर्ज है। स्कूलों के नोडल पर कार्रवाई के लिए डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डा. अनिल कुमार के साथ डीआइओएस ओमकार राणा को भी पत्र भेजा गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि संग्रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ नोडल पर कार्रवाई के लिए डीएम, एसपी व डीआइओएस को भी पत्र भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।