Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kunda Election Result: कुंडा से राजा भैया की पार्टी की उम्मीदवार ने मारी बाजी, सपा से गुलशन यादव की पत्नी हारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 14 May 2023 09:16 AM (IST)

    जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की उम्मीदवार ऊषा त्रिपाठी नगर पंचायत कुंडा की चेयरमैन बनीं। परिणाम आने के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ऊषा तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी सीमा यादव पत्नी गुलशन यादव को 2802 मतों से हरा दिया।

    Hero Image
    कुंडा से राजा भैया की पार्टी की उम्मीदवार ने मारी बाजी, सपा से गुलशन यादव की पत्नी हारी

    संवाद सूत्र, कुंडा : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की उम्मीदवार ऊषा त्रिपाठी नगर पंचायत कुंडा की चेयरमैन बनीं। परिणाम आने के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जनसत्ता दल समर्थित प्रत्याशी ऊषा तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी सीमा यादव पत्नी गुलशन यादव को 2802 मतों से हरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्डवार प्रत्याशियों की लिस्ट

    उषा तिवारी को कुल 7734 मत मिले तथा सपा प्रत्याशी सीमा को 4932 मत मिले। नगर पंचायत कुंडा के सभासदों का परिणाम इस प्रकार रहा। वार्ड नंबर एक रजनपुर में फैजल चुनाव जीते। इन्हें 180 मत मिले। वार्ड नंबर दो पुराना कुंडा से रेशमी श्रीवास निर्दलीय 537 मत पाकर विजयी रहीं।

    वार्ड नंबर तीन फरेदूपुर से फूल कली, 349, वार्ड नंबर चार नरसिंहगढ़ से मनोरमा देवी, 415, सरयू नगर वार्ड से जुबेर हसन, 454, हरनामगंज वार्ड से फूल कली, 173, पांडे का पुरवा वार्ड से निशा पटेल, 503, सुभाष नगर वार्ड से ज्ञानेंद्र प्रताप, 572, कबरिया गंज से नीरज जायसवाल, 375, पुरानी बाजार वार्ड से मोहम्मद नईम, 666, पूरे शुक्लन वार्ड से सुशील कुमार जायसवाल 301 मत पाकर जीते।