UP Crime News: प्रतापगढ़ में बदमाशों ने स्वर्णकार को तमंचा सटाकर लाखों के लूटे आभूषण, दुकान से घर जाते समय घेरा था
प्रतापगढ़ में एक आभूषण व्यवसायी रमेश सोनी से अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर लाखों के आभूषण लूट लिए। घटना उस समय हुई जब रमेश अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। बदमाशों ने जेवरात से भरा बैग छीना और विरोध करने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी की लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर आभूषण व्यवसायी से लाखों का आभूषण लूट लिया और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पटना निवासी रमेश सोनी डेढ़ दशक पूर्व अवसानगंज बाजार संग्रामगढ़ में मकान बनाकर रहना शुरू किए।
घर से सौ मीटर दूर किराए की दुकान में आभूषण की दुकान खोली। सोमवार रात करीब 8:15 बजे वह अपनी दुकान बंद करने के बाद आभूषण बैग में भरकर नजदीक होने के कारण पैदल ही रोज की तरह घर जा रहे थे।
इसी बीच अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उनके सामने बाइक रोकी और कनपटी पर तमंचा सटा दिया। वह कुछ समझ पाए कि इसके पहले ही बदमाशों ने जेवरात से भरा बैग छीन लिया।
विरोध करने पर स्वर्णकार की पिटाई करते हुए दो बार हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश भाग चुके थे।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सात किलो चांदी और सोने के कुछ आभूषण बदमाश ले गए हैं। 10 से 12 लाख का माल उनके हाथ लगा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।