Pratapgarh News : नगर पालिका भवन पर मलबा गिरने से हुए नुकसान की डीएम ने मांगी रिपोर्ट, लापरवाह ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
प्रतापगढ़ में पुरानी पानी टंकी को तोड़ते समय ठेकेदार की लापरवाही से मलबा नगर पालिका भवन पर गिर गया जिससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और नुकसान का आकलन कर ठेकेदार से वसूली करने की बात कही है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ जिसमें कई लोग बाल-बाल बचे।
प्रतापगढ़। ठेकेदार द्वारा तोड़वाई जा रही पुरानी पानी की टंकी के पिलर का मलबा गिरने के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस प्रकरण की जिलाधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है। मामले में ठेकेदार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी की जा सकती है।
शनिवार दोपहर करीब एक बजे नगर पालिका से सटे दीवानी परिसर की क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को तोड़ा जा रहा था। बताया जाता है कि ठेकेदार की लापरवाही से इसी बीच टंकी का पिलर नगर पालिका के भवन पर गिर पड़ा। इससे पालिका के भवन की छत और दीवार ढह गई।
संयोग रहा कि कामकाज कर रहे नगर पालिका के लिपिक प्रशांत सिंह समेत छह लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए। काफी नुकसान हो गया। घटना की तत्काल रिपोर्ट डीएम शिव सहाय अवस्थी ने तलब करते हुए जांच शुरू करा दी है। मलबा गिरने से पालिका की हुई क्षति का भी अधिशासी अधिकारी आकलन करा रहे हैं। ठेकेदार से वसूली होगी।
ईओ राकेश कुमार ने बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट डीएम को दी जा चुकी है। मलबा गिरने से पालिका के हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। इसके बाद ठेकेदार से वसूली की जाएगी। ठेकेदार से वसूली की जाएगी।
सुरक्षा मानकों का ध्यान न देने से हादसा
आरोप है कि निष्प्रयोज्य पानी की टंकी को तोड़ने के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं दिया गया। अप्रशिक्षित लोगों द्वारा ताेड़ा जा रहा था। इससे नगर पालिका के भवन पर गिर पड़ा। वहीं घटना के दौरान ठेकेदार व मजदूर भाग निकले। मलबा गिरने से जहां पालिका के एक भवन का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं कई भवनों में दरार आ गई है। अब पालिका के भवन की नए सिरे से मरम्मत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।