Pratapgarh News : टीकाकरण में धर्मगुरुओं का सहयोग लेगा स्वास्थ्य विभाग, मुस्लिम बाहुल्य इलाके के लोगों को करेंगे जागरूक
प्रतापगढ़ में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए धर्मगुरुओं का सहयोग ले रहा है। धर्मगुरुओं को टीकाकरण के लाभ बताकर उनसे समुदायों में जागरूकता फैलाने और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में टीकाकरण में लापरवाही को देखते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है।
संसू, जागरण, प्रतापगढ़। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को बढ़ावा देने और इसे जन-आंदोलन बनाने के लिए धर्मगुरुओं के सहयोग का उपयोग कर रहा है। इसके पीछे लोगों को नियमित टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक करने की मंशा है। इसे लेकर अपने जिले में धर्मगुरुओं को टीकाकरण के लाभ बताए गए। उनसे समुदायों में जागरूकता फैलाने तथा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया।
नियमित टीकाकरण बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। शिशु एवं बाल्यावस्था में दी जाने वाली खसरा, रूबेला, पोलियो, डीपीटी, टीबी, हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों से सुरक्षा हेतु टीके मुफ्त उपलब्ध कराए जाते हैं। हालांकि कुछ समुदायों और परिवारों में अभी भी भ्रांतियों और अफवाहों के कारण टीकाकरण को लेकर झिझक देखी जाती है।
शहर के बेगम वार्ड, सिप्टैन रोड, पड़ाव वार्ड, भुलियापुर सहित कई मुहल्ले मुस्लिम बाहुल्य हैं। यहां केे परिवारों द्वारा टीकाकरण में लापरवाही बरती जा रही है। कई बार जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर बच्चों का टीका करण कराया। अब स्वास्थ्य विभाग सभी धर्मगुरुओं एवं समाज के सहयोग से यह सुनिश्चित करेगा कि नगर क्षेत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण समय पर पूरा हो।
इसके लिए हाल ही में सीएमओ कार्यालय में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई। इसमें इस बात पर सहमति बनी कि धर्म और आस्था के मंच से यदि सही संदेश दिया जाए, तो लोगों की सोच में बदलाव लाया जा सकता है। धर्मगुरुओं ने अपने-अपने धर्म स्थलों एवं समुदायों में टीकाकरण के महत्व पर जोर देने तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया।
सीएमओ डा. एएन प्रसाद का कहना है कि शहर के मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में लोग टीकाकरण में रुचि नहीं लेते। उनमें जागरूकता फैलाने को लेकर धर्मगुरुओं का सहयोग लिया जाएगा। इसे लेकर उनके साथ बैठक की जा चुकी है। सभी ने इसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।