Pratapgarh NRLM Fund Scam : एक करोड़ रुपये गबन के आरोपित NRLM के ब्लाक प्रबंधक के बैंक खातों की जांच शुरू, होगी रिकवरी
प्रतापगढ़ में NRLM के ब्लाक प्रबंधक पर स्वयं सहायता समूहों के धन के गबन का आरोप है। एक करोड़ से अधिक की राशि के गबन के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। विभाग ने आरोपी से धन की वसूली शुरू कर दी है और उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है। गबन में शामिल अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। गबन के आरोपित ब्लाक मिशन प्रबंधक से सरकारी पैसे की रिकवरी होगी। आरोपित का किन-किन बैंकों में खाता है। कितना पैसा आया और वह पैसा किस मद का है। इन सभी बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। गबन में शामिल अधिकारियों व कर्मियों पर भी विभाग की नजर है। इसकी टीम जांच कर रही है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) में रामानंद सिंह की ब्लाक मिशन प्रबंधक के पद पर तैनाती है। बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक में तैनाती के दौरान इन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिए जाने वाले मानदेय और समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जाने वाली सामुदायिक निवेश निधि के एक करोड़ चार लाख 21 हजार 468 रुपये का गबन किया था।
इनके विरुद्ध दिलीपपुर थाने में केस दर्ज हुआ है। जिस तरह से मिशन प्रबंधक ने इतनी बड़ी रकम का गबन किया है, इससे साफ जाहिर होता है कि इसमें इनका अकेले का हाथ नहीं हो सकता। फिलहाल गबन की राशि की रिकवरी होगी। इस बिंदु पर जांच की जा रही है कि इनके खाते में पिछले चार सालों में कितना पैसा आया और वह पैसा किसका था। किसने राशि को भेजा है। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर ही रही है।
अब जांच के लिए अलग से टीम नामित की गई है। डीसी एनआरएलएम देव कुमार को नोडल बनाया गया है। डीसी एनआरएलएम देव कुमार ने बताया कि गबन के प्रकरण की जांच टीम कर रही है। बैंक खाते का भी डिटेज जुटाया जा रहा है। अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। बीडीओ बेलखरनाथ धाम राजीव पांडेय ने बताया कि टीम जो डिटेल मांगी है, उसे उपलब्ध कराया जा रहा है। समूह की महिलाओं ने भी ब्योरा प्रस्तुत किया है। उसे टीम को मुहैया कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।