Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन, फ्लाईओवर के निर्माण में अनियमितता पर जताया आक्रोश

    प्रतापगढ़ में भंगवा चुंगी चौराहे पर फ्लाई ओवर निर्माण में लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष डा.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से जनता परेशान है क्योंकि फ्लाई ओवर का कार्य वर्षों से अधूरा है और सड़क पर गड्ढे होने से आवागमन बाधित है।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतापगढ़ फ्लाईओवर निर्माण कांग्रेस ने ठेकेदार की लापरवाही के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता। जागरण

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। शहर में भंगवा चुंगी चौराहे से नया माल गोदाम रोड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निर्माण में अनियमितता को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। शुक्रवार को कांग्रेसियों  ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताया। इसके बाद जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही एवं सेतु निगम की उदासीनता के चलते आम जन मानस को कठिनाई हो रही है। ठेकेदार को वर्षों से टेंडर मिलने के बाद भी भंगवा चुंगी चौराहे से नया माल गोदाम रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर बन रहे फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

    उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग पर बड़े बड़े बड़े गड्ढे खोद दिए हैं, जिससे स्थानीय लोगों, राहगीरों व आम जनमानस सहित स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    फ्लाई ओवर व सड़क निर्माण के पूर्व जनहित में विभाग व ठेकेदार को सर्विस लेन बनाना चाहिए, जिससे आवागमन बाधित न हो। परन्तु विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते जनता परेशान है।