Pratapgarh Firing Case : जेल में बंद ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को मिली बेल पर रहेगा अंदर, पट्टी गोलीकांड का आरोपित है
प्रतापगढ़ के पट्टी गोलीकांड में गिरफ्तार ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को एक मामले में जमानत मिली है लेकिन वह अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगे। इन पर गोली चलाने और जमीन मालिक के बेटे को धमकाने के आरोप हैं। उन्हें धमकाने के मामले में जमानत मिली है लेकिन गोलीकांड के मुकदमे के कारण वह जेल में ही रहेंगे।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। बहुचर्चित पट्टी गोलीकांड में गिरफ्तार जेल में बंद ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह को एक केस में बेल मिली है। हालांकि वह अभी जेल से निकल नहीं पाएगा। उस पर गोली चलाने का केस दर्ज है व जमीन स्वामी के बेटे ने धमकाने का केस दर्ज कराया है।
बाबा बेलखरनाथ धाम का ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को धमकाने के केस में जमानत जिला कोर्ट से मंजूर हो गई है। हालांकि गोलीकांड का मुकदमा चलने के कारण वह जेल में ही रहेगा। इधर उसके कब्जे में रही इंडीवर कार को जबरन हड़पी गई पाई गई है।
इंडीवर कार की मालकिन की ओर से ब्लाक प्रमुख सुशील के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे की फाइल मुंबई से लेकर प्रतापगढ़ पुलिस उसे जांच में शामिल करने की तैयारी में है। इससे प्रमुख की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।