Pratapgarh News: योगी सरकार के दुष्प्रचार के आरोप में यूट्यूब चैनल संचालक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ में यूट्यूब चैनल हल्ला बोल द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दुष्प्रचार करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली नगर में हल्ला बोल प्राइम और तीन अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि चैनल ने मुख्यमंत्री की सभा के दौरान लोगों को भड़काकर सरकार की नीतियों की आलोचना कराई और विपक्षियों को फायदा पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। शहर के जीआईसी मैदान में 29 अगस्त को आए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यूट्यूब चैनल हल्ला बोल पर दुष्प्रचार किए जाने पर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है।
कोतवाली नगर के उप निरीक्षक प्रशांत दुबे की तहरीर पर नगर कोतवाली में यूट्यूब चैनल हल्ला बोल प्राइम व तीन अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मुख्यमंत्री की सभा के दौरान बाहर रहे लोगों को भड़काकर शासन की नीतियों की सुनियोजित आलोचना कराने और भ्रम फैलाकर विपक्षियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
मुख्यमंत्री की सभा में यूट्यूब पर और पोर्टल के मीडिया पास नहीं बनाए गए थे। इससे नाराज कुछ पोर्टल और यूट्यूब चैनल संचालकों ने पब्लिक को मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काया था।
सीओ सिटी प्रशांत राज का कहना है कि अफवाह और तनाव फैलाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।