Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: अधिवक्ता पर फायर करने वाले प्रयागराज के दो अंतरजनपदीय बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

    प्रतापगढ़ में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर प्रयागराज और प्रतापगढ़ में हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    UP Police Encounter: अधिवक्ता पर फायर करने वाले प्रयागराज के दो अंतरजनपदीय बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। अधिवक्ता पर फायर करके हत्या का प्रयास करने वाले तीन अंतरजनपदीय बदमाशों से पुलिस की रात में मुठभेड़ हो गई। इनमें से दो के पैर में गोली लग गई। उनको गिरफ्तार कर लिया गया और दो अन्य साथी बदमाश  भाग निकले। यह बदमाश भाड़े पर हत्या करने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 दिन पहले अधिवक्ता सर्वजीत सिंह पर जोगापुर के पास शाम करीब 7:00 बजे बाइक सवार बदमाशों ने फायर किया था। फायर मिस हो जाने से अधिवक्ता की जान बच गई थी। सीसीटीवी फुटेज से जांच करते हुए पुलिस आगे बढ़ रही थी। 

    पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने इसके लिए दो टीमों का गठन किया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम रात में करीब 3:00 बजे अमेठी रोड पर चमरौरा नदी के पुल पर बिहारगंज के पास शहर कोतवाल नीरज यादव और स्पेशल टीम के प्रभारी अर्जुन यादव हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। 

    इसी दौरान जाइलो गाड़ी आती दिखाई पड़ी। रोकने पर उसकी रफ्तार और तेज हो गई। पुलिस ने ओवरटेक करके उसे रोका तो उसमें से तीन बदमाश निकलकर भागे। पुलिस ने दौड़ी तो उसमें से दो बदमाश फायर करने लगे। 

    इस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग कर दी। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए। इनकी पहचान अमित उर्फ बउवा पुत्र फूलचन्द्र उस्तापुर महमूदाबाद झूंसी प्रयागराज और अजीत पुत्र हुकुमचन्द्र आर्य बाजार तोपखाना कैंट नगर प्रयागराज के रूप में हुई। 

    इनके दो अन्य साथी जंगल में अंधेरे में भाग निकले। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों पर प्रयागराज और प्रतापगढ़ में हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।