UP Police Encounter: प्रतापगढ़ में फिर एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश पकड़े गए। एक बदमाश मो. शोएब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। कोतवाली नगर पुलिस को लूट और चोरी के मामलों में इन बदमाशों की तलाश थी। पुलिस ने चिलबिला रेलवे ट्रैक के पास घेराबंदी की जहाँ बदमाश वारदात की योजना बना रहे थे। मुठभेड़ में पुलिस ने दो तमंचे कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में बदमाशों से फिर पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाश पकड़े गए। एक के पैर में पुलिस की गोली लग गई।
लूट और चोरी के कई केस में कोतवाली नगर पुलिस को बदमाशों की तलाश थी। इधर बदमाश चिलबिला रेलवे ट्रैक के पास जंगल में छिपकर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर कोतवाल नीरज यादव ने टीम के साथ उनको घेर लिया। इस पर बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अंतर्जनपदीय अपराधी मो. शोएब के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर गया।
दूसरा अपराधी मो. मारुफ उर्फ निखिल भी मौके से पकड़ लिया गया। घायल शोएब को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस और दो खोखा बरामद किया है।
मो. शोएब पर प्रतापगढ़, सुलतानपुर और चित्रकूट में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंग्सटर और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
सीओ सिटी शिव नारायण ने बताया कि पूछताछ में कुछ और वारदातों का पता चलने की पुलिस को उम्मीद है। संबंधित जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।