प्रतापगढ़ के साहित्यकार डॉ. विनय को 'सार्क प्राइड अवार्ड-2025', नेपाल के उप प्रधानमंत्री देंगे सम्मान
प्रतापगढ़ के शिक्षक कवि और साहित्यकार डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को सार्क प्राइड अवार्ड-2025 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान 24 अगस्त को काठमांडू में दिया जाएगा। यह आयोजन धरा धाम इंटरनेशनल बुद्धिष्ठ वर्ल्ड पीस फाउंडेशन और एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। शिक्षा, साहित्य, समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतापगढ़ के शिक्षक, कवि, लेखक एवं साहित्यकार डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को एक और उपलब्धि मिली है। उनहें नेपाल की राजधानी काठमांडू में सार्क प्राइड अवार्ड-2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 24 अगस्त को काठमांडू के यलो पगोडा होटल में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) परमानंद झा करेंगे, जबकि नेपाल के उप प्रधानमंत्री प्रकाश सिंह मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
समारोह में कई देशों के प्रतिनिधि व प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी
उन्होंने बताया कि यह आयोजन धरा धाम इंटरनेशनल, बुद्धिष्ठ वर्ल्ड पीस फाउंडेशन, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन और एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। इस पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी।
उनकी रचनाएं समाज में सकारात्मक सोच का संचार करती हैं
उल्लेखनीय है कि डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव विगत लगभग 25 वर्षों से अपने साहित्यिक एवं काव्यात्मक लेखन के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे हैं। वे राष्ट्रीय एकता-अखंडता, राष्ट्रप्रेम, प्रकृतिप्रेम, पर्यावरण संरक्षण, सद्भावना-संवर्द्धन तथा मानवीय मूल्यों और आदर्शों के सतत विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं। उनकी रचनाएं समाज में सकारात्मक सोच का संचार करते हुए मानव और समाज को नैतिक मूल्यों, मानवीय संवेदनाओं और उच्च आदर्शों की स्थापना एवं संरक्षण के लिए प्रेरित करती हैं।
इन विभूतियों ने दी शुभकामना
डॉ विनय की इस उपलब्धि पर धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक एवं मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि वैश्विक युवा संत डॉ. सौरभ पांडेय, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील दुबे, कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी (धरा धाम इंटरनेशनल–बैंकाक) डॉ. प्रेम प्रकाश पांडेय, बुद्धिष्ठ वर्ल्ड पीस फाउंडेशन नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मगुरु लामा ध्याछो रिनपोछे, दिव्य प्रेरक कहानियां एवं मानवता अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. अभिषेक कुमार, क्वीन आफ एशिया डॉ. पूजा निगम तथा एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के निदेशक डॉ. नारायण यादव ने हार्दिक बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।