प्रतापगढ़ का जिला पंचायत सदस्य ATM से ठगी मामले में गिरफ्तार, पहले भी जा चुका जेल
प्रतापगढ़ में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के आरोप में जिला पंचायत सदस्य अनिल सरोज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये ठगने का आरोप है। अनिल सरोज पहले भी जेल जा चुका है और रानीगंज से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में शिवगढ़ के जिला पंचायत सदस्य अनिल सरोज को पकड़ा गया है। छत्तीसगढ़ में 20 हजार रुपये की ठगी के मामले में बुधवार को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने यहां छापा मारकर गिरफ्तार किया।
परसरामपुर गांव का अनिल सरोज पिछले चुनाव में शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चुना गया था। वह 2022 में रानीगंज से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। वह कभी इस तो कभी उस पार्टी का झंडा अपनी गाड़ी में लगाकर घूमता देखा जाता रहा है। इस बीच बुधवार को उसकी गिरफ्तारी से तरह-तरह की चर्चा होने लगी।
वलौदा बाजार कस्डौल थाना के टिकेश्वर छत्तीसगढ़ में पिछले महीने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसे झांसा देकर किसी ने 20 हजार रुपये निकाल लिए थे। इसका केस पीड़ित ने दर्ज करवाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी विधियों से जांच की तो अनिल सरोज का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को कस्डोल थाना के उपनिरीक्षक पीके शाहू पुलिस टीम के साथ रानीगंज परसरामपुर गांव आरोपित के घर पहुंचे। वहां से आरोपित अनिल सरोज को गिरफ्तार किया।
रानीगंज पुलिस को सूचना देने के साथ उसे लेकर छत्तीसगढ़ चले गए। रानीगंज कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस आई थी। वह जिला पंचायत सदस्य को पकड़कर ले गई है। वही जांच कर रही है। इसके पहले वह बंगाल में किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।