Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : कुंडा में पेट्रोल भराने पर विवाद, युवक ने शराब की दुकान के सेल्समेन पर किया फायर, दो घायल

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:31 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के कुंडा में पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद में एक युवक ने सेल्समेन पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे दो लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। विवाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान हुआ।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित पेट्रोल पंप पर फायरिंग में घायल अमृतलाल। जागरण

    संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। पंप पर पेट्रोल भराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समेन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। इस वारदात में सेल्समेन समेत दो लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कालेज (SRN Hospital) रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथिगवां के पुरनेमऊ निवासी श्यामा देवी का प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाल गोपालगंज में अंग्रेजी शराब की दुकान है। यहां हथिगवां के परानूपुर गांव निवासी 26 वर्षीय अमृतलाल सरोज पुत्र धर्मपाल सरोज सेल्समेन का काम करता है। वहीं पास में पुरने मऊ गांव निवासी 38 वर्षीय संजय सरोज व 40 वर्षीय बद्री सरोज की भी दुकानें हैं।

    शनिवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके अमृतलाल सरोज अपनी बाइक से तथा संजय सरोज व बद्री सरोज दूसरी बाइक पर सवार होकर साथ में ही घर के लिए रवाना हुए। दोनों आगे पीछे बाइक लेकर चल रहे थे। हथिगवां थाना क्षेत्र के बढ़ईया गांव के सामने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर स्थित जिओ पेट्रोल पंप पर दोनों वाहनों में पेट्रोल डलवाने के लिए रुके।

    इस दौरान एक बाइक सवार युवक अपने साथी के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। यहां पेट्रोल भरवाने को लेकर अमृतलाल का युवक से कहासुनी होने लगी। इस पर ताव में आए दबंग युवक थोड़ी दूर हटकर तमंचे से फायर झोंक दिया। इसकी चपेट में आने से अमृतलाल व संजय घायल हो गए।

    फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल संजय को उपचार के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेजा। वहीं दाहिने हाथ के कंधे पर गोली के छर्रे लगने से घायल अमृतलाल का इलाज कुंडा सीएचसी में कराया गया।

    इस संबंध में कुंडा के कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि पेट्रोल भराने को लेकर दोनों पक्षों में  विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही। गोली चलाने वाले आरोपित युवक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।