Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : पशुपालक ध्यान दें, योजना का लाभ लेना है तो इन मानकों को जरूर पूरा करें, जानें पशुपालन विभाग की योजनाएं

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में पशुपालन विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पशुपालकों में रुचि है। देशी नस्ल की गायों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है जिनमें लक्ष्य से तीन गुना अधिक आवेदन आए हैं। नंदिनी कृषक समृद्धि योजना मिनी नंदिनी योजना और मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना में पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ के पशुपालक पशुपालन विभाग की लाभकारी योजना में रुचि दिखा रहे हैं

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। देशी नस्ल के पशुओं की संख्या में इजाफा हो, श्वेतधारा यानी दूध का उत्पादन अधिक हो ताकि पशुपालकों की बेहतर आमदनी हो सके। इसके लिए पशुपालकों को विभाग तमाम योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। इस बार पशुपालन विभाग की योजनाओं का लाभ लेने को प्रतिस्पर्धा मची है। लक्ष्य के सापेक्ष तीन गुना अधिक आवेदन आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वदेशी उन्नति नस्ल की गायों को बढ़ावा देने पर पशुपालन विभाग का जोर है। इसके लिए शासन स्तर से तमाम योजनाएं भी संचालित की गई हैं। योजना का लाभ लेने को पशुपालकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। हर हाल में योजना का लाभ मिले, इसके लिए ताकत झोंक दी है। सफेदपोश से लेकर शासन स्तर तक लोग पैरवी कर रहे हैं।

    किस योजना में कितने आए आवेदन 

    योजना के तहत 13 जुलाई से आवेदन होना शुरू हुआ। इसकी अंतिम तिथि 23 अगस्त थी। इसमें नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के लक्ष्य दो के सापेक्ष 22 आवेदन आए हैं। इसके अलावा मिनी नंदिनी योजना में लक्ष्य आठ के सापेक्ष कुल 98 पशुपालकों ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना का लक्ष्य 28 है। इसमें 67 आवेदन हुआ है। आवेदकों ने योजना का लाभ लेने को पैरवी करा रहे हैं।

    योजना के लाभ पाने वालों का टीम करेगी चयन

    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने में पशुपालकों ने रुचि दिखाई है। लक्ष्य से तीन गुना अधिक आवेदन आए हैं। मानकों को पूरा करने वाले आवेदकों को ही योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए टीम को चयन का दायित्व दिया गया है। जल्द ही चयन की सूची फाइनल की जाएगी।

    प्रगतिशील में लक्ष्य से कम आए आवेदन

    योजना के तहत प्रगतिशील योजना में लक्ष्य 70 के सापेक्ष 36 आवेदन कम आए हैं। हालांकि इस योजना का लाभ लेने में आवेदन कम आने से सवाल उठ रहा है। योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार न होने से कम आवेदन होने की चर्चा है।

    comedy show banner