प्रतापगढ़ घूस कांड में सख्त कार्रवाई, Diputy CM ब्रजेश पाठक ने CMO के स्टेनो को किया निलंबित, वार्डब्वाय की सेवा समाप्त
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतापगढ़ के सीएमओ कार्यालय में घूसखोरी के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए स्टेनो राहुल पटेल को निलंबित कर दिया और वार्ड ब्वाय आलोक श्रीवास्तव की सेवा समाप्त कर दी। प्रयागराज की विजिलेंस टीम ने दोनों को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था। यह कार्रवाई उप मुख्य चिकित्साधिकारी की शिकायत पर की गई।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में सीएमओ कार्यालय में घूसकांड मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (Diputy CM) ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के स्टेनो राहुल पटेल को निलंबित करते हुए वार्ड ब्वाय आलोक श्रीवास्तव की सेवा समाप्त कर दी है। एक्स पर उन्होंने इसे पोस्ट किया है।
सीएमओ के स्टेनो राहुल पांडेय और वार्ड ब्वाय आलोक श्रीवास्तव को प्रयागराज की विजिलेंस टीम ने सोमवार दोपहर दो बजे कार्यालय पहुंचकर 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था। इसकी चर्चा सीएमओ आफिस के साथ अन्य स्थानों पर मंगलवार को होती रही। सीएमओ कार्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
यह भी पढ़ें- IGRS Ranking : प्रयागराज आइजीआरएस रैंकिंग में फिर अंतिम पायदान पर, आखिर क्या है इसका कारण... आइए जानते हैं
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश जायसवाल की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। लोग कह रहे थे कि स्टेनो नें अपने अधिकारी को भी नहीं छोड़ा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुण् सीएमओ के स्टेनो को निलंबित करने केे साथ वार्ड ब्वाय की सेवा समाप्त कर दी। मामले सीएमओ डा. एएन प्रसाद का कहना है दोनों के खिलाफ कार्रवाई शासन स्तर से हुई है।
इसके पूर्व जुलाई 2024 में विजिलेंस टीम प्रयागराज ने सीएमओ कार्यालय की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती को 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। सीएमओ कार्यालय में तैनात इस अधिकारी ने एक पुलिस कर्मी से मेडिकल प्रतिपूर्ति पास करने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।