Prayagraj-Lucknow Highway पर ASP एस्कार्ट की जिप्सी डिवाइडर से भिड़ी, छह सिपाही घायल, बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना पर जा रहे थे
प्रतापगढ़ में बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर जा रहे एएसपी पश्चिमी की एस्कार्ट में शामिल जिप्सी गाड़ी शेखपुर आशिक के पास डिवाइडर से टकरा गई। इससे छह सिपाही घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को घायल कर दिया था जिसके बाद एएसपी घटनास्थल पर जा रहे थे।
संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ़ में बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर जा रहे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की एस्कार्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। शेखपुर आशिक के पास शनिवार भोर में डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में जिप्सी वाहन में सवार छह सिपाही घायल हो गए। इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें कि शनिवार भोर में हथिगवां पुलिस के साथ बदमाशों की बछलदामऊ तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई थी। अमृत लाल व साथी को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग लगा दी थी। बाइक से आते तीन बदमाश दिखाई पड़े। रोकने पर पुलिस पर फायर करने लगे। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई थी।
पुलिस द्वारा मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर जा रहे थे। भोर में शेखपुर आशिक गांव के पास पहुंचे थे कि उनको एस्कार्ट कर रही जिप्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में जिप्सी में सवार सिपाही 26 वर्षीय मनीष राय, 31 वर्षीय रवि कुमार, 32 वर्षीय कृष्णकांत, 45 वर्षीय संजय कुमार, 48 वर्षीय अजीत यादव, 26 वर्षीय गणेश यादव घायल हो गए।
सभी घायल हए सिपाही पुलिस लाइन के हैं। जानकारी होने पर पहुंचे कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने घायलों को उपचार के लिए कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला मुख्यालय भेज दिया गया। इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डा. आनंद सिंह ने बताया कि सभी सिपाहियों की हालत ठीक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।