Pratapgarh News: SP ऑफिस के सामने डायल 112 की गाड़ी खड़ी करके नाश्ता करने लगे पुलिसकर्मी, कट गया चालान
प्रतापगढ़ में एसपी कार्यालय के सामने चौराहे पर डायल-112 की गाड़ी खड़ी होने से जाम लग गया। कुछ पुलिसकर्मी दोस्तों संग समोसे और चाय का आनंद ले रहे थे। घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी का 500 रुपये का चालान कटवाया। एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए समान है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। शहर में चौराहे पर डायल-112 की गाड़ी खड़ी होने से जाम लग गया था। पुलिस कर्मी कुछ दोस्तों संग बरसात के माैसम में गरम समोसे पर चाय की चुस्की लेने में यातायात नियमों को भूल बैठे थे...वह भी एसपी कार्यालय के सामने। इस पर एसपी ने गाड़ी का चालान करवा दिया।
एसपी आफिस के सामने सोमवार का यह मामला है। डायल 112 की स्कॉर्पियो आकर रुकी। कुछ पुलिस कर्मी उतरे। तब तक कुछ परिचित लोग आ गए। चाय पार्टी होने लगी। गा़ड़ी के बाेनट पर ही समोसा रखा गया। जाम लगने से लोग परेशान होने लगे।
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर एसपी ने संज्ञान लिया। यातायात पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने उक्त गाड़ी का नो पार्किंग में 500 रुपये का चालान काट दिया।
पुलिस ने कार्रवाई करके संदेश दिया कि नियम तोड़ने पर सबके साथ समान व्यवहार किया जाएगा, चाहे वह पुलिस का ही वाहन क्यों न हो। एसपी डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि उक्त डायल-112 वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिस विभाग का वाहन।
किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है तथा सभी पर विधिक प्रविधान एक समान रूप से लागू होते हैं। आमजन से अपेक्षा है कि यातायात नियमों का पालन करें, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें एवं पुलिस का सहयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।