Pratapgarh News: ट्रक लूटने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ माह पूर्व लूटा गया ट्रक बरामद
30 अगस्त की रात नवाबगंज के लेहदरी पुल के पास से 14 चक्का ट्रक को ओवरटेक कर बोलेरो सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर लूट लिया था। बदमाशों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर कुंडा के शेखपुर के पास ढाबे पर छोड़कर भाग निकले थे। पांच आरोपित कुंडा में पकड़े गए।

प्रतापगढ़, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में करीब डेढ़ माह पुराने लूट के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। कुंडा पुलिस ने लेहदरी पुल के पास से ट्रक लूट के मामले में पांच आरोपियो को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मोबाइल, तमंचा व नकदी भी बरामद किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
नवाबगंज के लेहदरी पुल के पास हुई थी लूट की घटना : उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त की रात नवाबगंज के लेहदरी पुल के पास से 14 चक्का ट्रक को ओवरटेक कर बोलेरो सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर लूट लिया था। बदमाशों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर उसे कुंडा के शेखपुर के पास ढाबे पर छोड़कर भाग निकले थे। मामले में ट्रक मालिक ने 4 सितंबर को कुंडा कोतवाली में ट्रक लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।
घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया : मंगलवार की रात अपराध निरीक्षक संजय सिंह को सूचना मिली कि ट्रक लूट के आरोपित कुंडा स्थित गैस एजेंसी के पास खड़े हैं। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को धर दबोचा।
न्यायालय में पेश कर बदमाशों को भेजा जेल : पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया ट्रक को बरामद कर लिया। बदमाशों के पास से दो मोबाइल, एक तमंचा, डेढ़ हजार रुपये नगद भी बरामद किया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।