Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसेंजर ट्रेन को रोकने पर बिफरे यात्री, हंगामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Aug 2018 11:09 PM (IST)

    जासं, प्रतापगढ़ : प्रयाग से फैजाबाद जा रही ट्रेन को प्रतापगढ़ जंक्शन पर रोकने पर उसके यात्री

    पैसेंजर ट्रेन को रोकने पर बिफरे यात्री, हंगामा

    जासं, प्रतापगढ़ : प्रयाग से फैजाबाद जा रही ट्रेन को प्रतापगढ़ जंक्शन पर रोकने पर उसके यात्री बिफर पड़े। स्टेशन मास्टर तथा टीआइ का घेराव कर जमकर हंगामा किया। करीब आधे घंटे तक ट्रेन यहां खड़ी रही।

    पैसेंजर ट्रेन दोपहर 12 बजे प्रतापगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। उसे पांच मिनट रुकने के बाद उसे आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब करीब 20 मिनट बीत गया तो यात्रियों ने ट्रेन रोके जाने का कारण जानना चाहा। इस पर उनको बताया गया कि चिलबिला की ओर से आ रही मालगाड़ी को पास कराने के लिए इसे रोका गया है। सवारी गाड़ी को रोककर मालगाड़ी को पहले पास देने की बात पर यात्री और क्षुब्ध हो गए। इसके बाद वह स्टेशन मास्टर के कक्ष में जा पहुंचे। वहां उनको व रेल यातायात निरीक्षक का घेराव कर दिया। जमकर हंगामा और नारेबाजी की। यातायात निरीक्षक हंगामे का वीडियो बनाने लगे तो यात्रियों का गुस्सा और बढ़ गया। इतने में मामले को संभालने के लिए आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब आधे घंटे बाद मालगाड़ी के पास होने पर पैसेंजर ट्रेन फैजाबाद के लिए रवाना की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें