Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऊंचाहार के बाद अब नौचंदी एक्सप्रेस भी चली

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 10:37 PM (IST)

    तहसील क्षेत्र के लोगों का सफर अब आसान होगा। एक साल से बंद ऊंचाहार एक्सप्रेस के बाद अब प्रयाग से मेरठ के बीच नौचंदी एक्सप्रेस भी मंगलवार को चल गई। इन गाड़ियों का संचालन होने से लोगों में खुशी है।

    Hero Image
    ऊंचाहार के बाद अब नौचंदी एक्सप्रेस भी चली

    संसू, कुंडा : तहसील क्षेत्र के लोगों का सफर अब आसान होगा। एक साल से बंद ऊंचाहार एक्सप्रेस के बाद अब प्रयाग से मेरठ के बीच नौचंदी एक्सप्रेस भी मंगलवार को चल गई। इन गाड़ियों का संचालन होने से लोगों में खुशी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ से प्रयाग से चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस के चल जाने से लोगों को सहूलियत मिली है। हालांकि किसान आंदोलन के कारण यह अभी दिल्ली तक ही चल रही है। इसे कोहरे के कारण वर्ष 2019 के दिसंबर माह में बंद किया गया था। बहाल होने का वक्त आया तो इसी बीच लाकडाउन लगने से ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया। लोग परेशान थे। अब ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सोमवार से अपने निर्धारित समय पर शुरू हो जाने से यात्रियों के खुशी का ठिकाना न रहा। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी होने के पहले की टिकट काउंटर पर पहुंच गए थे। एक घंटा पहले जैसे ही टिकट वितरण की खिड़की खुली लोगों की लाइन लग गई। बारी-बारी सभी ने अपने-अपने गतंव्य के लिए खिड़की से टिकट लिया। स्टेशन अधीक्षक विवेक यादव ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर 2.58 मिनट पर प्रयागराज से हरनामगंज स्टेशन पर पहुंची और दो मिनट का स्टाप करते हुए तीन बजे अपने गई।

    --

    गंगा गोमती भी चलाएं

    संसू, परियांवा : अब गंगा गोमती एक्सप्रेस को चलाने की मांग हो रही है। क्षेत्र के अमित अग्रहरी, आकाश, रिकू अग्रहरी, रामजी मोदनवाल, धीरज अग्रहरी, रवि अग्रहरि, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, डॉ. अनंत राम गुप्ता व ओम प्रकाश आदि ने कहा कि अब गंगा गोमती को भी बहाल कर देना चाहिए। इसे सात दिसंबर से ही चलाने की बात रेलवे ने कही थी, पर नहीं चली। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण एहतियात के तौर पर नहीं चलाया गया।