पोषाहार नहीं, अब आंगनबाड़ी में ड्राई राशन
ांगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थी बच्चों व महिलाओं को अब पोषाहार नहीं दिया जाएगा। इसके बदले उन्हें ड्राई राशन दिया जाएगा। इसके लिए समूह का सहयोग लिया जा रहा है। समूह के सदस्य कोटेदारों से राशन लेकर उसका पैकेट बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराएंगे। यदि कोई कोटेदार मनमानी करेगा या तौल कर राशन नहीं देगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रतापगढ़ : आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थी बच्चों व महिलाओं को अब पोषाहार नहीं दिया जाएगा। इसके बदले उन्हें ड्राई राशन दिया जाएगा। इसके लिए समूह का सहयोग लिया जा रहा है। समूह के सदस्य कोटेदारों से राशन लेकर उसका पैकेट बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराएंगे। यदि कोई कोटेदार मनमानी करेगा या तौल कर राशन नहीं देगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शासन से पैसा समूह के खाते में आएगा। इसके लिए संबंधित बीडीओ को निगरानी का निर्देश दिया गया है।
पूर्व में आंगनबाड़ी में पंजीकृत सात माह से तीन वर्ष, तीन से छह वर्ष के बच्चों के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार दिया जाता था। इसमें मीठी दलिया व नमकीन दलिया के पैकेट दिए जाते थे। दिसंबर माह से इसमें बदलाव किया गया है। अब इन सभी लाभार्थियों को ड्राई राशन दिया जाएगा। इसके लिए स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को नामित किया गया है। समूह के सदस्य कोटेदारों के यहां से राशन व बाजार से दाल लेकर उसका पैकेट बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उसे बच्चों व महिलाओं में वितरित करेंगे। इसके लिए डीएम, सीडीओ, डीपीओ की संयुक्त बैठक की गई। इसमें कहा गया कि समूह के सदस्य कोटे की दुकान से राशन लेकर उसका पैकेट बनाएंगे और आंगनबाड़ी को सौंपेंगे। डीपीओ पवन यादव ने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन दिसंबर तक 100 प्रतिशत ड्राई राशन का उठान कर वितरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराना है। वितरण का कार्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा नहीं किया जाएगा। पैकेट देने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से समूह के सदस्य रिसीविग प्राप्त करेंगें। कोटेदारों से राशन तौलकर लें, यदि कोई कोटेदार राशन को तौलकर देने से मना करता है तो तत्काल इसकी शिकायत की जाए। शासन द्वारा समूह के खाते में धनराशि भेजी जाएगी। डीपीओ पवन यादव ने जिले के सभी बालविकास परियोजना अधिकारी को पांच व छह दिसंबर तक बच्चों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीडीओ बिहार संतोष कुमार यादव व सीडीपीओ बिहार सुभद्रा देवी ने क्षेत्र की सुपरवाइजर को निर्देशित किया है कि दो से चार दिसंबर तक समूह के सदस्यों से राशन प्राप्त कर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अगले दो दिन में लाभार्थियों में वितरित कर दें।
डेरवा क्षेत्र में बैठक आज
संसू, डेरवा : ड्राई राशन वितरण को लेकर डेरवा क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को 11 बजे प्राथमिक विद्यालय डेरवा में आयोजित की गई है। सभी कार्यकर्ता अपने साथ एक नया रजिस्टर, जिसमें पोषाहार खारिज किया जाएगा लेकर आएंगे। इसके साथ ही गर्भवती, धात्री, छह माह से तीन वर्ष, तीन से छह वर्ष की पुरानी पंजिका भी साथ लेकर आना है। यह जानकारी देते हुए मुख्य सेविका अंबा पांडेय ने बताया कि बैठक में नए पोषाहार के वितरण के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।