Mid Day Meal : प्रतापगढ़ में स्कूली बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन, एमडीएम के लिए मिले 1.30 करोड़ रुपये
प्रतापगढ़ के 2933 विद्यालयों को मध्याह्न भोजन योजना के लिए 1.30 करोड़ रुपये मिले हैं जो सीधे एमडीएम खातों में भेजे गए हैं। प्राथमिक छात्रों के लिए 6.19 रुपये और उच्च प्राथमिक छात्रों के लिए 9.29 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि आवंटित की गई है। इस पहल से छात्रों को पौष्टिक भोजन मिलेगा और योजना का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा।

संवादसूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। मध्याह्न भोजन योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रतापगढ़ जिले के 2,933 विद्यालयों को 1.30 करोड़ रुपये कन्वर्जन कास्ट के रूप में मिले हैं। इसे एमडीएम के खाते में भेज दिया गया है। इससे बच्चों को पाैष्टिक भोजन मिलता रहेगा।
प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए 6.19 रुपये प्रतिदिन तथा उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 9.29 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि भेजी गई है। इससे मिड डे मील योजना केे संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी और न ही कोई रुकावट ही आ सकेगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार जनपद में प्राथमिक स्तर के 2,031 स्कूलों में 1,36,152 बच्चे तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों के 84,236 बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ मिल रहा है। इन्हें भोजन बनाने के लिए जिले में 6518 रसोइया कार्यरत हैं। शासन से बजट मिलने के बाद 2,933 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की कन्वर्जन कास्ट सोमवार को एमडीएम के खाते में भेजी गई।
बीएसए भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के 2933 विद्यालयों में 1.30 करोड़ रुपये कन्वर्जन कास्ट एमडीएम खाते में भेजी गई है। इससे विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी।
क्या है कन्वर्जन कास्ट
मध्याह्न भोजन योजना मेंं कन्वर्जन कास्ट को रूपांतरण लागत भी कहते हैं। यह मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूलों को प्रति छात्र प्रति दिन भोजन बनाने और परोसने के लिए मिलने वाली राशि है। यह राशि सरकारी नियमों के अनुसार समय-समय पर बढ़ाई जाती है। एमडीएम के जिला समन्वयक मो. इजहार बताते हैं कि कन्वर्जन कास्ट वह अनुमानित धनराशि है, जो स्कूलों को एक छात्र के लिए एक दिन का मध्याह्न भोजन तैयार करने और खिलाने के लिए मिलती है। इसमें दाल, चावल, सब्जी, दूध, तेल और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री की लागत शामिल होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।