Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा श्रमिकों के लिए खुशखबरी, अब 25 दिन अतिरिक्त रोजगार देने की चल रही कवायद, पलायन रोकने को केंद्र सरकार का है जोर

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:46 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में मनरेगा मजदूरों को अब 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है, ताकि ...और पढ़ें

    Hero Image

    मनरेगा मजदूरों को 100 की जगह 125 दिन का काम देने की तैयारी है, प्रतापगढ़ के बिहार में नाले की सफाई करते श्रमिक। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। मनरेगा मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिले। उनको रोजगार के लिए परदेस व शहर की ओर रुख न करना पड़े। इस पर केंद्र सरकार का जोर है। मनरेगा मजदूरों को सहूलियत देने की तैयारी चल रही है। अभी तक उनको साल भर में 100 दिन का राेजगार मिलता था। अब 25 दिन अतिरिक्त रोजगार देने की तैयारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में कितने मनरेगा श्रमिक

    जनपद में 18 हजार 244 मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं। इसमें आसपुर देवसरा ब्लाक में 1,204, बाबा बेलखरनाथ धाम में 1,164, बाबागंज में 1,647, बिहार में 1,212, गौरा में 1,077, कालाकांकर में 1,484 और कुंडा ब्लाक के गांवों में 1,739 मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य ब्लाकों में भी मजदूर काम कर रहे हैं।

    केंद्र सरकार करेगी बदलाव 

    अब इसमें केंद्र सरकार बदलाव करने जा रही है। पहले मनरेगा मजदूरों को साल भर में 100 दिन का रोजगार देती थी। अब 25 दिन का अतिरिक्त यानी उन्हें कुल 125 दिन का रोजगार मिलेगा। अभी सरकार इस पर मंथन कर रही है। ऐसा होने से मजदूरों को काफी सहूलियत मिलेगी। मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन काम करने के एवज में 252 रुपये मानदेय मिलता है। डीसी मनरेगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शासन स्तर से मजदूरों को साल भर में 125 दिन रोजगार मुहैया कराने पर विचार हो रहा है।

    इन्होंने जताई खुशी

    उतरार के आदित्य पाल ने कहा कि मनरेगा से गांव में ही रोजगार मिल जा रहा है। मजदूरी से परिवार का खर्च चलता है। अतिरिक्त रोजगार मिलने से काफी राहत मिलेगी। पूरे झाऊ के बड़ेलाल का कहना है कि कई बार तो मनरेगा से रोजगार कम मिलने से परिवार का खर्च चलाने में काफी दिक्कतें हुईं। नई पहल से हम लोगों को राहत मिलेगी। प्रीतमपुर के भैयालाल यादव बोले कि सरकार मनरेगा मजदूरों के हित में जो कदम उठाएगी, उससे हम लोगों को फायदा होगा। समय पर काम मिले और मजदूरी। यही हम लोगों को चाहिए।