Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हेलो! जल्दी आएं आपकी बेटी बीमार है... पहुंचे तो सीढ़ी से गिरकर मौत बताया, विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:12 PM (IST)

    प्रतापगढ़ जनपद के कोंहडौर थाना क्षेत्र के धर्मापुर कोनी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मायकेवालों ने उसकी हतया का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की और मायके और ससुरालवालों का बयान लिया। बयान में विरोधाभास होने पर महिला के पति और दोनों जेठ को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में विवाहिता की संदिग्ध हाल मे मौत पर मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया है।

    संसू,जागरण, मदाफरपुर (प्रतापगढ़)। धर्मापुर कोनी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार सुबह मौत हो गई। जानकारी होने पर वहां पहुंचे मायके के लोगों ने महिला के शरीर पर चोट के निशान देखे तो हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के शरीर पर चोट के निशान देखकर मायके से पहुंचे उसके परिवार के लोगों ने पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी। हत्या के आरोप की सूचना पाकर वहां पहुंची कोहंडौर थाना की पुलिस ने पति के अलावा विवाहिता के दो जेठ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    धर्मापुर गांव के मोहम्मद असलम का निकाह वर्ष 2016 मे वारीखुर्द गांव निवासी अब्दुल वहाब की पुत्री खालिदा बेगम के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शनिवार सुबह असलम के घरवालों ने उसकी ससुराल वारीखुर्द फोन कर बताया कि जल्दी आ जाएं क्योंकि खालिदा की बीमार है, उसकी हालत गंभीर है।

    बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर उसके मायके के लोग वहां पहुंचे। मायके वालों का आरोप है कि असलम के घरवालों ने उन्हें बताया कि खालिदा की सीढ़ी से गिरने के कारण मौत हो गई है। हालांकि उन्होंने खालिदा के शरीर पर चोट के निशान देखा तो डायल 112 पर पुलिस को हत्या की सूचना दी।

    कुछ ही देर में मौके पर मदाफरपुर चौकी इंचार्ज प्रवीण दुबे और कोंहडौर थानाध्यक्ष धनंजय राय पहुंचे।घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। मायके के लोगों ने ससुराल वालों ने बताया कि खालिदा की सीढ़ी से गिरने से मौत की बात बताई गई थी।

    चौकी इंचार्ज ने खालिदा के पति और दोनों जेठ से बयान लिया। अलग-अलग बयान देने की वजह से तीनों लोग शक के घेरे में आ गए। कुछ देर बाद वहां पहुंचे सीओ सिटी शिव नरायण वैश्य ने महिला के गले और माथे पर चोट देखा। विवाहिता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।